TRENDING TAGS :
Mathura News: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकलेगा ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’
Mathura News: मथुरा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकलेगा भव्य ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी करेंगे शुभारंभ, हजारों लोग होंगे शामिल।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकलेगा ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ (Photo- Newstrack)
Mathura News: मथुरा। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मथुरा में ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य पदयात्रा “एक भारत–आत्मनिर्भर भारत” के संदेश के साथ निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के संकल्प को दोहराना है।
यह यूनिटी मार्च 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। मार्च की शुरुआत सेठ बी.एन. पोद्दार इंटर कॉलेज ग्राउंड से होगी और यह टैंक चौराहा, मच्छी फाटक पुल के नीचे, धौलीप्याऊ तिराहा से होते हुए रेलवे ग्राउंड स्थित ब्रज-रज उत्सव 2025 स्थल तक पहुंचेगी। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
इस भव्य आयोजन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी करेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, विधायक, एमएलसी और कई अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार, मार्च में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, सामाजिक संस्थाएं और आम नागरिक शामिल होंगे। देशभक्ति के गीतों, नारों और झंडों से माहौल राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहेगा। सरदार पटेल की जयंती पर यह कार्यक्रम न केवल उनकी एकता और दृढ़ संकल्प की भावना को याद करेगा, बल्कि युवाओं में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संदेश भी फैलाएगा।
आयोजकों ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस यूनिटी मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लें और देश की अखंडता एवं विकास के लिए एकजुटता का संदेश दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







