Mathuraश्री नारायण महायज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की आवाज

Mathura Mews : श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए विश्व नारायण महायज्ञ और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन, ब्रज तीर्थ घोषित करने की मांग

Amit Sharma
Published on: 27 Oct 2025 8:16 PM IST
Mathuraश्री नारायण महायज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की आवाज
X

Mathura News : श्रीधाम वृंदावन स्थित उड़िया बाबा आश्रम में आयोजित विश्व नारायण महायज्ञ एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन में भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि की मुक्ति और संपूर्ण ब्रज को तीर्थ घोषित करने की मांग प्रमुख रूप से उठी।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य वादी दिनेश फलाहारी महाराज ने की। उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को कानून एवं जन जागरण के माध्यम से और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री प्रशांत त्यागी और मनीष अरोड़ा थे। देश-विदेश से पधारे हजारों सनातनी हिंदुओं ने श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भाग लिया। प्रातः से शाम तक यज्ञ वेदियों में 11 लाख आहुति प्रदान की गई।संपूर्ण जनमानस बार-बार “अयोध्या हुई हमारी है, अब मथुरा की बारी है” के नारे लगा रहे थे।


पीपा द्वारा आचार्य बलराम बाबा और जगतगुरु विजय दास भैया जी महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है जब भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर अतिक्रमण मुक्त होकर अपने परम वैभव को प्राप्त करे।अमेरिका से पधारे प्रशांत त्यागी ने कहा कि संपूर्ण जगत भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की पावन भूमि है। वे भारतवर्ष के साथ-साथ पश्चिमी देशों में भी श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान चला रहे हैं।मनीष अरोड़ा एवं प्रवीण शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ने कहा कि संपूर्ण ब्रजमंडल में पवित्रता बनाए रखने के लिए मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

सरकार को कुछ चिन्हित स्थानों पर यह प्रतिबंध लगाना चाहिए ताकि संपूर्ण ब्रज पवित्र बने।पं. बिहारी लाल वशिष्ठ ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास एवं ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल अप्रैल माह में ब्रज से कश्मीर तक की यात्रा निकालेंगे, जिसमें भारी संख्या में सनातनी भाग लेंगे।श्री नारायण महायज्ञ का संपन्न संचालन आचार्य श्री अनिल शास्त्री ने 51 वेद पाठियों के साथ वेद मंत्रों द्वारा किया।

कार्यक्रम में प्रमुख संत और प्रतिनिधि उपस्थित थे:

पीपाद्वाराचार्य बलराम बाबा, जगद्गुरु भैया जी महाराज, श्री इंद्र देवानंद जी महाराज, आचार्य जोगिंद्र भारद्वाज, बाबा कर्मयोगी जी महाराज, श्री हरि सुरेशाचार्य, लक्ष्मी नारायण आचार्य, करुणा शंकर त्रिवेदी, मनोज मोहन शास्त्री, नरेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा, महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद, महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज, डॉ. पवन महाराज, दिगंबर अखाड़ा, दशरथ दास महंत, संतोष दास महाराज, महंत मोहिनी शरण महाराज,आचार्य कारण कृष्ण गोस्वामी, चंद्रन लाल, बाबा रामदास जी महाराजमहंत सुखराम दास, साध्वी इंदुलेखा, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, जमुना देवी, शर्मा संचालक पंडित राजेश पाठक, कार्यक्रम का धन्यवाद महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज ने किया। इस आयोजन में श्रीधाम वृंदावन के सभी अखाड़ा परिषदों के प्रतिनिधि एवं प्रमुख संतों ने भाग लिया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!