TRENDING TAGS :
Mathura News: संत समाज ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन, सनातन परंपरा अडिग
Mathura News: मथुरा वृंदावन में संत समाज ने एकजुट होकर धीरेंद्र शास्त्री के कथन का समर्थन किया। संतों ने कहा सनातन धर्म शाश्वत है और मानवता की मूल परंपरा है।
Mathura News: मथुरा। वृंदावन में धर्म चर्चा के बीच उठे विवाद पर अब संत समाज ने एकजुट होकर अपनी राय रखी है। धीरेंद्र शास्त्री के हालिया कथनों को लेकर जहाँ कुछ वर्गों से भिन्न मत सामने आए, वहीं संत समाज ने उनके विचारों का समर्थन किया है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर
मस्जिद प्रकरण से जुड़े मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि हजारों वर्ष पूर्व सभी लोग मूल रूप से एक ही परंपरा से जुड़े थे। उनके अनुसार सनातन ही शाश्वत है और उसी की जड़ में सम्पूर्ण मानवता का आधार है।
महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म किसी एक जाति या समुदाय तक सीमित नहीं, बल्कि यह सार्वभौमिक सत्य है। उन्होंने यह भी कहा कि समय के प्रवाह में अनेक नाम और पहचानें बनीं, किन्तु मूल में सब सनातन ही थे।
महंत मधुसूदन दास जी महाराज ने कहा कि आरंभिक काल में न हिंदू, न मुस्लिम, न सिख और न ईसाई जैसी पहचानें थीं, सब एक ही सनातन परंपरा के अंग थे। उनका कहना था कि सनातन धर्म का कोई आरंभ और अंत नहीं है, यह सृष्टि जितना पुराना है।
अनमोल शास्त्री जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ कालखंडों में सत्ता और बल के आधार पर परिवर्तन करने के प्रयास हुए, परंतु सनातन धर्म आज भी अडिग है। उन्होंने कहा कि यदि सनातन का अस्तित्व समाप्त हुआ तो संपूर्ण सृष्टि भी टिक नहीं पाएगी।इस प्रकार संत समाज ने स्पष्ट किया कि धीरेंद्र शास्त्री का कथन मात्र व्यक्तिगत मत नहीं, बल्कि सनातन परंपरा के व्यापक स्वर का प्रतिनिधित्व करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!