TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: स्वामी यशवीर महाराज का बड़ा बयान: "रक्षाबंधन पर राखी और मिठाई जिहादी गैंग से न खरीदें"
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद के स्वामी यशवीर महाराज ने रक्षाबंधन के पर्व को लेकर एक नया बयान जारी किया है।अपने बयान में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सनातनी धर्म से संबंधित दुकानदारों से ही राखी खरीदें।
Swami Yashveer Maharaj
Muzaffarnagar News: कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट और पहचान अभियान को लेकर चर्चा में आए मुजफ्फरनगर जनपद के स्वामी यशवीर महाराज ने रक्षाबंधन के पर्व को लेकर एक नया बयान जारी किया है।अपने बयान में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सनातनी धर्म से संबंधित दुकानदारों से ही राखी खरीदें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मिठाई भी उन्हीं दुकानों से खरीदी जाए जो सनातन धर्म के लोगों की हों। उनका आरोप है कि "थूक, मूत्र जिहादी गैंग" की दुकानों से खरीदी गई मिठाइयाँ और राखियाँ अपवित्र होती हैं, जो खाने या उपयोग करने वाले व्यक्ति के धर्म को भ्रष्ट कर सकती हैं।
स्वामी यशवीर महाराज का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे "थूक जिहाद", "मेहंदी जिहाद" जैसे मुद्दों पर पहले चर्चा हुई है, वैसे ही अब "राखी जिहाद" पर भी विचार किया जाना चाहिए।
उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा:
"रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार आने वाला है। मेरी सभी सनातनी बहनों से अपील है कि वे अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिए पवित्र राखी केवल सनातन धर्म के दुकानदारों से ही खरीदें। किसी भी थूक-मूत्र जिहादी गैंग की दुकान से राखी या मिठाई न खरीदें, क्योंकि उससे न केवल त्योहार की पवित्रता नष्ट होती है, बल्कि खाने वाले का धर्म भी भ्रष्ट होता है।"यह बयान जहां एक ओर सनातन धर्म के अनुयायियों से अपील करता है, वहीं दूसरी ओर समाज में विवाद और वैमनस्य की आशंका को भी जन्म दे सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!