TRENDING TAGS :
लालू यादव कलयुग के भगवान शिव... कौन है दावा करने वाली महिला; बिहार में बड़ी हलचल
Bihar: मेरे पिता कभी 5 किलो अनाज में दाढ़ी बनाते थे, लेकिन आज उनकी बेटी विधान परिषद सदस्य बनी है...
Bihar: राजद की विधान पार्षद (MLC) उर्मिला ठाकुर ने बीते दिनों एक चौंकाने वाला बयान देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण समारोह में उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तुलना भगवान शिव से कर डाली।
अपने संबोधन में उर्मिला ठाकुर ने कहा, "जैसे एक भगवान शिव हैं, वैसे ही कलयुग में जीवित भगवान लालू प्रसाद हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जैसे भगवान राम, भगवान कृष्ण और भीष्म पितामह का स्थान कोई नहीं ले सकता, उसी तरह राजनीति में लालू प्रसाद यादव का कोई विकल्प नहीं है। राजनीति में लालू यादव के योगदान को अतुलनीय बताते हुए ठाकुर ने कहा, "राजनीतिक जगत में बहुत नेता आए और गए, लेकिन लालू जी जैसा कोई नहीं हुआ और न होगा।" उन्होंने लालू यादव को "राजनीति का भीष्म पितामह" बताते हुए कांग्रेस पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि 1990 से पहले जो सत्ता में थे, वे अब सत्ता में लौट नहीं पाएंगे।
व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे पिता कभी 5 किलो अनाज में दाढ़ी बनाते थे, लेकिन आज उनकी बेटी विधान परिषद सदस्य बनी है, यह केवल लालू यादव की वजह से संभव हो पाया।" तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे जो कहते हैं, वह करते हैं। साथ ही उन्होंने लालू यादव को "दुनिया का सबसे बड़ा समाजवादी नेता" करार दिया। उर्मिला ठाकुर के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में प्रतिक्रिया का दौर शुरू हो गया है। विरोधी दलों के नेताओं ने इसे अतिरेक और चापलूसी करार दिया है।
कौन हैं उर्मिला ठाकुर
1987 में पटना विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति के माध्यम से जुड़ीं और लोकदल से सक्रिय हो गईं; बाद में आरजेडी से जुड़कर लालू यादव की विचारधारा से प्रेरित रहीं। 2000–2005 में जिला परिषद् सदस्य (ज़िला परिषद क्षेत्र 11, गढ़पुरा), और बाद में राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता के पदों पर रहीं। बेगूसराय सिविल कोर्ट में उन्होंने अधिवक्ता और अपर लोक अभियोजक का पद भी संभाला। 7 मई 2024 को, विधान सभा के मौजूदा सदस्यों द्वारा निर्वाचित होकर उन्होंने बिहार विधान परिषद की सीट जीती, कार्यकाल 2024–2030 तक रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!