Mathura News : राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में श्रीजी बाबा विद्यालय का स्वर्णिम प्रदर्शन

Mathura News : श्रीजी बाबा विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय कुश्ती, जूडो और कुराश प्रतियोगिता में तीनों खेलों की ओवरऑल चैंपियनशिप जीती।

Amit Sharma
Published on: 30 Oct 2025 6:33 PM IST
Mathura News : राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में श्रीजी बाबा विद्यालय का स्वर्णिम प्रदर्शन
X

Mathura News : । भोपाल में 36वीं अखिल भारतीय कुश्ती, जूडो एवं कुराश प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसने श्री बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा की भैया-बहनों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में गुजरात एवं महाराष्ट्र, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों - उत्तर क्षेत्र, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम क्षेत्र के खिलाड़ियों ने सहभाग किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अन्तर्गत श्रीजी बाबा स्कूल, मथुरा के भैया-बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीनों खेलों की ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।

विद्यालय की टीम ने कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 स्वर्ण, 22 रजत एवं 14 कांस्य पदक प्राप्त कर कुल 235 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। प्रमुख विजेताओं में भैया दीपेश (72 किग्रा, स्वर्ण पदक), गौरव कसाना (70 किग्रा, स्वर्ण पदक), आकाश (65 किग्रा, रजत पदक), चंद्रपाल (57 किग्रा, रजत पदक), प्रमोद (61 किग्रा, कांस्य पदक) तथा कपिल (92 किग्रा, कांस्य पदक) शामिल रहे। विद्यालय के खेल शिक्षक श्री गोकुलेश शर्मा ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

विजेता खिलाड़ियों के विद्यालय आगमन पर प्रधानाचार्य श्री हरेन्द्र कुमार सारस्वत ने उन्हें स्मृति चिन्ह व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “हमारे विद्यार्थियों ने अनुशासन, परिश्रम और लगन से विद्यालय तथा मथुरा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।” प्रबन्धक प्रो. (डॉ.) तेजपाल सिंह ने कहा कि “विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रयासरत है। खेल जीवन के संस्कार और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं, और हमारे खिलाड़ियों ने यह सिद्ध किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष महन्त रमाकान्त गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष सी०ए० संजीव अग्रवाल वरिष्ठ आचार्य धर्मेन्द्र बंसल, शिवहरी गोस्वामी, उमाशंकर सहित समस्त आचार्य मण्डल ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह उपलब्धि मथुरा के लिए गौरव का क्षण है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कार्यक्रम में विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रेमशंकर, सागर सोनी, गिरीश तोमर, अनिल सोनी, सपना राजपूत आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!