×

Mathura News: बरसाना में हुए वीडियो वायरल को लेकर एसपी देहात सुरेश चंद रावत के बयान

Mathura News: बरसाना के सुदामा चौक पर लस्सी दुकानदारों में झगड़ा, कुल्लड़ लगने से महिला घायल। वायरल वीडियो पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

Amit Sharma
Published on: 29 July 2025 10:51 PM IST
X

Mathura News: मथुरा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बरसाना से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लस्सी दुकानदारों के बीच हुई जबरदस्त कहासुनी और झगड़े को देखा जा सकता है। विवाद इतना बढ़ गया कि श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच लाठी-डंडे चलने लगे और लस्सी के कुल्लड़ एक-दूसरे पर फेंके गए।

सुदामा चौक बना रणक्षेत्र

घटना बरसाना कस्बे के व्यस्ततम इलाके सुदामा चौक की है, जहां आमने-सामने लस्सी की दुकानें स्थित हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के चक्कर में दोनों दुकानदारों के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती है, लेकिन इस बार मामला हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के लोग सड़कों पर उतर आए और मंदिर मार्ग पर जमकर उत्पात मचाया।

कुल्लड़ लगने से महिला घायल, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

इस झगड़े के दौरान एक कुल्लड़ सीधे एक महिला को जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भागने लगे। घायल महिला को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया।

पुलिस ने लिया संज्ञान, मुकदमा दर्ज

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर बरसाना थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!