TRENDING TAGS :
Mathura News : किसान आंदोलन को मिला भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट का समर्थन
Mathura News : भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने मथुरा में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन दिया, कहा- किसानों की मांगें जायज, मुआवजा मिलना चाहिए
BKU Chadhuni Faction Supports Farmer Protest in Mathura ( Image From Social Media )
Mathura News : किसान आंदोलन को भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने समर्थन दिया है। संगठन के आगरा मंडल अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता रामवीर तोमर ने कहा कि आंदोलन को 125 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से किसानों की समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। रामवीर तोमर ने कहा कि किसान लगातार अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन अधिकारियों ने अब तक उनसे वार्ता तक नहीं की।
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाली किसानों की जमीनों का अब तक मुआवजा नहीं मिला है। जब जमीनें नगर निगम सीमा में शामिल हो चुकी हैं, तो किसानों को उसी दर पर मुआवजा मिलना चाहिए, जैसा नगर निगम की दरों पर होता है। उन्होंने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को परेशान किया जा रहा है, उनकी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो यूनियन आंदोलन को और तेज करेगी। रामवीर तोमर ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द किसानों की वैध मांगों को स्वीकार करे और जिनकी जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए ताकि लंबे समय से चल रहे इस आंदोलन का समाधान हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!