Mathura News: ट्रैक्टर चालक पर दबंगों का हमला, खेत की जुताई के विवाद में किया लहूलुहान

Tractor driver attacked in Mathura's Tosh village over field dispute

Amit Sharma
Published on: 21 Oct 2025 10:33 PM IST
Tractor driver attacked in Mathuras Tosh village over field dispute
X

ट्रैक्टर चालक पर दबंगों का हमला, खेत की जुताई के विवाद में किया लहूलुहान (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा। थाना जेत क्षेत्र के गांव तोष में मंगलवार दोपहर खेत की जुताई के दौरान हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक सतीश भाड़े पर खेत जोतने गया था। इस दौरान वह रास्ते से ट्रैक्टर निकाल रहा था, तभी गांव के कुछ दबंगों से खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया। मामूली कहासुनी कुछ ही पलों में मारपीट में बदल गई और दबंगों ने सतीश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना जेत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी पूर्व में भी गांव में विवाद कर चुके हैं और दबंग प्रवृत्ति के हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।यह वारदात इस बात का उदाहरण है कि गांवों में छोटे-छोटे विवाद भी किस तरह हिंसा में बदल जाते हैं। फिलहाल घायल सतीश की हालत गंभीर बताई जा रही है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!