TRENDING TAGS :
Mathura News: जमीन विवाद में युवक को जान का खतरा, फरह थाना पुलिस मूकदर्शक
Mathura News: मथुरा के झंडीपुर गाँव में ज़मीन विवाद के चलते पीड़ित रणधीर सिंह ने जान का खतरा बताया है। आरोप है कि दबंगों द्वारा बार-बार हमला किया जा रहा है और थाना फरह पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
Mathura News
Mathura News: फरह थाना क्षेत्र के झंडीपुर गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। पीड़ित रणधीर सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं, लेकिन थाना फरह पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।रणधीर के अनुसार, उसने झंडीपुर में मानसिंह (पुत्र भूरी सिंह) और जय देवी (पत्नी भूरी सिंह) से जमीन खरीदी थी, जिसकी बकायदा रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज भी करवाई गई थी। इसके अलावा, उसने सुघड़ सिंह, उनकी पत्नी राजकुमारी और जगदीश से भी जमीन खरीदी थी, जिसका कब्जा भी वैधानिक रूप से ले लिया गया था।
हालांकि कुछ समय बाद गांव के ही दबंग किस्म के व्यक्तियों — भगवान सिंह, सूरजमल, सुघड़ सिंह (पुत्र भूरी), उषा, मीरा, चिंटू उर्फ सरदारी और जगवीर — ने रणधीर व उसके परिवार को निशाना बनाना शुरू कर दिया। रणधीर का आरोप है कि उक्त लोग बार-बार खेत पर हमला करते हैं और जान से मारने की कोशिश करते हैं। हथियारों से लैस होकर ये लोग खेत पर काम कर रहे परिवारजनों के साथ झगड़ा करते हैं।
रणधीर ने बताया कि इन घटनाओं की शिकायत बार-बार थाना फरह में की गई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आरोप है कि उल्टे पुलिस इन दबंगों के साथ मिली हुई है और रणधीर पर ही दर्जनों झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। पीड़ित ने बताया कि इन लोगों ने उसके खिलाफ कई बार झूठे मामले लिखवाए और पहले भी मारपीट कर गोली तक चला चुके हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रणधीर ने अब अपने परिवार सहित झंडीपुर गांव छोड़ दिया है। उनका कहना है कि यदि उसे या उसके परिवार को कुछ होता है, तो भगवान सिंह, सूरजमल, सुघड़ सिंह, मीरा, चिंटू उर्फ सरदारी, उषा और जगवीर जिम्मेदार होंगे।पीड़ित ने प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, अब देखना यह है कि फरह थाना पुलिस इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!