TRENDING TAGS :
Mathura News: वृंदावन में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, इस्कॉन गौशाला के पास नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई
Mathura News: शनिवार को नगर निगम की टीम ने वृंदावन क्षेत्र में एक और अवैध कब्जे को हटाने की बड़ी कार्यवाही की।
वृंदावन में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर (photo: social media )
Mathura News: नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा शहर की सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को महापौर और नगर आयुक्त के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में गति दी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम की टीम ने वृंदावन क्षेत्र में एक और अवैध कब्जे को हटाने की बड़ी कार्यवाही की।
100 वर्ग मीटर में फैले अवैध अतिक्रमण पर चला जेसीबी
अपर नगर आयुक्त श्री सौरभ सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने इस्कॉन गौशाला के समीप, खसरा संख्या 48, वृंदावन बागर क्षेत्र में करीब 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस भूमि पर सड़क और बंजर जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई थी। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
प्रशासनिक टीम रही मुस्तैद
इस कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक गंगाराम, लेखपाल ओम बाबू, ETF टीम प्रभारी राजेश तथा ETF के अन्य सदस्य भी मौके पर तैनात रहे। पूरे अभियान की निगरानी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई, जिससे कि यह कार्रवाई शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।
अतिक्रमणकारियों को सख्त संदेश
नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि नगरवासियों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिल सकें और शहर का स्वरूप स्वच्छ एवं व्यवस्थित बना रहे।
नगर निगम ने बताया कि इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी, जिससे जनहित में भूमि का उचित उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!