Mathura News: वृंदावन में विधवाओं संग अनोखी दीपावली, धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे मथुरा

Mathura News: सुलभ इंटरनेशनल ने वृंदावन में विधवा माताओं के साथ दीप जलाकर मनाया दीपोत्सव, मुस्कान और अपनापन से रौशन हुआ जीवन का हर कोना

Amit Sharma
Published on: 15 Oct 2025 9:59 PM IST (Updated on: 15 Oct 2025 10:21 PM IST)
Mathura News: वृंदावन में विधवाओं संग अनोखी दीपावली, धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे मथुरा
X

वृंदावन में विधवाओं संग मनाई गई अनोखी दीपावली  (photo: social media )

Mathura News: वृंदावन दीपावली के पावन अवसर पर बुधवार को वृंदावन की विधवा माताओं के साथ अनोखी ‘दीपावली उत्सव’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों विधवा माताओं ने एक साथ दीप जलाकर खुशियां साझा कीं।कार्यक्रम में उपस्थित विधवा माताओं के चेहरों पर वर्षों बाद मुस्कान देखने को मिली। सभी ने अपने हाथों में दीपक लेकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और “शुभ दीपावली का जयघोष किया।

सुलभ संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष उन माताओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनके जीवन में उजाला फैलाने के उद्देश्य से किया जाता है।संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि वृंदावन में रह रही सैकड़ों विधवा महिलाएं वर्षों से दीपावली जैसे त्योहारों से दूर रही हैं, लेकिन अब उनके जीवन में फिर से रोशनी लौटाने की पहल की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर फूलों से सजी वेदी, रंगोली और दीपों की जगमगाहट ने वातावरण को आलोकित कर दिया।

मंच पर मौजूद अतिथियों ने माताओं के साथ दीप प्रज्वलित कर प्रेम, अपनापन और सामाजिक समानता का संदेश दिया। आयोजन समिति ने बताया कि यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी ताकि हर वर्ष विधवा माताएं समाज के साथ मिलकर खुशियों का उत्सव मना सकें।

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे मथुरा, अक्षत महोत्सव का भव्य आयोजन

मथुरा की पावन धरती पर बागेश्वर धाम सरकार पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के सान्निध्य में अक्षत महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर गोवर्धन रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ब्रजभूमि को भक्तिरस से सराबोर कर दिया पूज्य धीरेन्द्र शास्त्री जी ने अपने प्रेरणादायी संदेश में कहा भारत को किसी बाहरी क्रान्ति की नहीं आत्मिक क्रान्ति की आवश्यकता है जब भारत का युवा धर्म संस्कृति और सेवा को जीवन में उतारेगा तभी भारत विश्व का आध्यात्मिक मार्गदर्शक बनेगा आयोजन का संचालन ब्रज तीर्थ देवालय न्यास रजि मथुरा द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्रीजीबाबा विद्यालय परिवार ब्रज सेवा फाउण्डेशन और जिला पंचायत मथुरा का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में पूज्य धीरेन्द्र शास्त्री जी ने कहा सनातन धर्म की शक्ति उसके अनुयायियों की एकता और सेवा भाव में निहित है आगामी 7 से 16 नवम्बर 2025 तक पूज्य धीरेन्द्र शास्त्री जी के पावन नेतृत्व में श्री बागेश्वर बालाजी श्री बाँके बिहारी मिलन सनातन एकता पदयात्रा का आयोजन छतरपुर मन्दिर दिल्ली से वृन्दावन तक किया जाएगा

मथुरा के श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर गोवर्धन रोड पर बागेश्वर धाम सरकार पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सान्निध्य में अक्षत महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ब्रजभूमि को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। पूज्य शास्त्री ने कहा कि भारत को बाहरी नहीं, आत्मिक क्रांति की आवश्यकता है। जब युवा धर्म, संस्कृति और सेवा अपनाएगा, तभी भारत विश्व का आध्यात्मिक मार्गदर्शक बनेगा। आयोजन का संचालन ब्रज तीर्थ देवालय न्यास ने किया, जिसमें श्रीजीबाबा विद्यालय परिवार, ब्रज सेवा फाउंडेशन और जिला पंचायत मथुरा का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि 7 से 16 नवंबर तक छतरपुर मंदिर दिल्ली से वृंदावन तक “सनातन एकता पदयात्रा” निकाली जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!