TRENDING TAGS :
Mathura News: हथियार लहराते युवक पर उठे सवाल, मथुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता ने जताया असंतोष
Mathura News: मथुरा में हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
Mathura Crime News
Mathura News: शहर में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। लूटपाट, मारपीट और खुलेआम हथियारबाजी जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक खुलेआम हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिखाई दे रहा युवक भरतपुर गेट स्थित नई मंडी वाल्मीकि बस्ती का निवासी है। उसका नाम गणेश डागोर बताया गया है और उसके पिता का नाम गोपाल डागोर है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह युवक अक्सर देसी कट्टा और बंदूक जैसे हथियार लेकर इलाके में घूमता है और अपनी दबंगई दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। कहीं कोई युवक कट्टा लहरा रहा है तो कहीं कोई बंदूक से डराने की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल कई बार लूटपाट जैसी आपराधिक घटनाओं में भी किया गया है।लोगों का आरोप है कि मथुरा पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है और चुप्पी साधे बैठा है। यह रवैया कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मथुरा जनपद में आपराधिक घटनाओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। अपराधियों द्वारा खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हथियार लहराने वाले युवकों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और समाज में शांति और कानून व्यवस्था बहाल हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!