Meerut News: SCRIET में दाखिले को लेकर छात्रों का उत्साह चरम पर, तीन दिन तक चलेगी रिपोर्टिंग

Meerut News: यूपी टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (UPTAC) के जरिए दाखिला पाने वाले बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ यहाँ रिपोर्टिंग के लिए पहुँच रहे हैं।

Sushil Kumar
Published on: 19 Aug 2025 6:24 PM IST (Updated on: 19 Aug 2025 6:25 PM IST)
Admission process started at Sir Chotu Ram Institute of Engineering and Technology (SCRIET) at Choudhary Charan Singh University Campus
X

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (SCRIET) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 19 अगस्त। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (SCRIET) में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर इन दिनों छात्रों और अभिभावकों का उत्साह चरम पर है। उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (UPTAC) के जरिए दाखिला पाने वाले बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ यहाँ रिपोर्टिंग के लिए पहुँच रहे हैं।

18 अगस्त से शुरू हुई रिपोर्टिंग प्रक्रिया के पहले ही दिन संस्थान परिसर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ से गुलजार रहा। दूसरे दिन भी यही रौनक बनी रही। पंजीकरण, दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य औपचारिकताओं को लेकर व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रहीं। प्रवेश प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि रिपोर्टिंग 22 अगस्त तक चलेगी और उसके बाद दो विशेष राउंड में भी छात्रों को अवसर मिलेगा।

संस्थान निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने कहा कि, “यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ SCRIET को चुन रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ और रोजगारपरक प्रशिक्षण हमारी पहचान हैं।”


संस्थान में कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, केमिकल, मैकेनिकल और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग जैसी प्रमुख शाखाओं में दाखिले हो रहे हैं।

रिपोर्टिंग के दौरान छात्रों और अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कंप्यूटर साइंस के छात्र मोहम्मद फ़ैज ने कहा कि उन्हें यहाँ की शिक्षण पद्धति और प्रयोगशालाओं से अपने करियर को नई दिशा मिलने का भरोसा है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की छात्रा सोनाली ओझा ने कहा कि “संस्थान का माहौल और सुविधाएँ देखकर संतोष हुआ। खासकर लड़कियों के लिए यह सुरक्षित और प्रेरणादायक जगह है।”

एक अभिभावक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि SCRIET में पढ़ाई करने से उनके बच्चे का भविष्य सुरक्षित और रोजगारपरक होगा।

तीन दिन चलने वाली इस प्रवेश प्रक्रिया के पहले ही दो दिन छात्रों की भीड़ और उत्साह ने साफ कर दिया है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में SCRIET की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!