TRENDING TAGS :
पूर्व मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के पुत्रों के नेतृत्व में रटौल में दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल
Meerut News: रटौल में पूर्व मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के पुत्रों बदर और फ़ैज़ महमूद के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी को नई राजनीतिक ताकत और ऊर्जा मिली।
Meerut News
Meerut News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में सोमवार को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। बागपत जनपद के रटौल में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के पुत्र एडवोकेट बदर महमूद और फ़ैज़ महमूद की अगुवाई में क्षेत्र के कई दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस कदम को कांग्रेस के लिए पश्चिमी यूपी में नई ऊर्जा और ताकत का संकेत माना जा रहा है।रटौल के ऐतिहासिक शीश महल में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस समर्थकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत एडवोकेट बदर महमूद और फ़ैज़ महमूद ने फूलमालाओं से किया और उन्हें कांग्रेस की विचारधारा तथा संविधान से अवगत कराया।
इस मौके पर एडवोकेट बदर महमूद ने कहा, “कांग्रेस ही देश की वह पार्टी है जिसने हमेशा अमन, इंसाफ़ और तरक़्क़ी की राजनीति की है। आज जब समाज को जात-पात और मज़हब के नाम पर बांटने की कोशिशें हो रही हैं, तब कांग्रेस ही एक ऐसी ताक़त है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में यक़ीन रखती है।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस देश में मोहब्बत और भाईचारे की सियासत को फिर से मज़बूत करने के मिशन पर आगे बढ़ रही है।
फ़ैज़ महमूद ने युवाओं को नफरत की राजनीति छोड़ विकास की राह पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा गरीब, किसान और मज़दूर के हितों की बात की है। अब वक्त है कि युवा वर्ग कांग्रेस के साथ मिलकर देश में नई दिशा दे।”कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्र की जनता की बुनियादी ज़रूरतों, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोज़गारी के मुद्दों पर सक्रियता से काम करेंगे।
इस मौके पर निजारत तोमर, मोहम्मद महबूब, खालिद चौहान, नौशाद अंसारी, जमील अहमद, उबैदुल्ला, आमिर तोमर, वाहिद, चौ. युसुफ, हाजी शाहिद, दिलशाद, वसीम, शमशाद, नूरुल, सैयद काशिफ, तनवीर, इंतजार, नसरुद्दीन और बाबू अंसारी समेत कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।रटौल में हुए इस कार्यक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज़ हो गई है कि कांग्रेस पश्चिमी यूपी में फिर से अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा रही है, और मेरठ-बागपत का इलाका अब पार्टी की नई रणनीति का अहम केंद्र बनता जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







