TRENDING TAGS :
Meerut News: बिजली दरों में 45% तक प्रस्तावित बढ़ोतरी पर कांग्रेस का हल्ला बोल, कहा – यह जनता की जेब पर सरकारी डकैती है!
Meerut News: बिजली की दरों में 35 से 45 प्रतिशत तक की प्रस्तावित वृद्धि ने जहां आम जनता की चिंता बढ़ा दी है, वहीं कांग्रेस ने इसे ‘जनविरोधी और पूंजीपतियों के हित में लिया गया फैसला’ करार देते हुए मोर्चा खोल दिया है।
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में 35 से 45 प्रतिशत तक की प्रस्तावित वृद्धि ने जहां आम जनता की चिंता बढ़ा दी है, वहीं कांग्रेस ने इसे ‘जनविरोधी और पूंजीपतियों के हित में लिया गया फैसला’ करार देते हुए मोर्चा खोल दिया है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा और प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने सोमवार को बयान जारी कर प्रदेश सरकार और पावर कॉरपोरेशन पर गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विद्युत नियामक आयोग में जो प्रस्ताव दाखिल किया है, उसमें ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर सबसे बड़ा भार डालते हुए 40 से 45 प्रतिशत और शहरी उपभोक्ताओं पर 35 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की बात की गई है। इसके साथ ही नए कनेक्शन के शुल्क में भी 30 प्रतिशत तक इजाफे का प्रस्ताव रखा गया है।
रंजन शर्मा ने आरोप लगाया कि यह प्रस्ताव बिजली के निजीकरण को बढ़ावा देने और चुनिंदा व्यापारिक घरानों को लाभ पहुंचाने की साज़िश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जब सरकार निजीकरण की दिशा में बढ़ रही है, तो फिर श्रेणीवार दरें बढ़ाना न केवल असंवैधानिक है बल्कि जनविरोधी भी।प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने कहा, "बिजली जीवन की बुनियादी ज़रूरत है, और उस पर इस तरह की आर्थिक मार सीधे जनता की कमर तोड़ने जैसा है।
पावर कॉरपोरेशन प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय उसे मुनाफे की वस्तु मान बैठा है।"कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस प्रस्ताव की संवैधानिक वैधता पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। पूर्व में नियामक आयोग ने उपभोक्ता परिषद की आपत्तियों के आधार पर इस तरह की वृद्धि को खारिज किया था। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार भी आयोग जनहित को ध्यान में रखते हुए फैसला लेगा।महानगर कांग्रेस कमेटी ने साफ किया कि यदि यह वृद्धि प्रस्तावित रूप में लागू की गई, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!