TRENDING TAGS :
सपा नेता दीपक गिरि और कांग्रेस नेत्री पूनम पर मुकदमा, पुलिस ने कहा-रिश्ते थे, जांच में साफ होगा
Meerut News: मेरठ में महिला की तहरीर पर सपा नेता दीपक गिरि, पूनम पंडित समेत छह के खिलाफ केस दर्ज; पुलिस ने शुरू की जांच
Meerut News
Meerut News: सपा नेता दीपक गिरि और किसान आंदोलन से चर्चा में आईं उनकी मंगेतर कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित एक बार फिर विवादों में हैं। मेरठ पुलिस ने दीपक की कथित गर्लफ्रेंड की तहरीर पर दोनों समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता का मंगलवार को मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद अदालत में बयान दर्ज होंगे। उन्होंने कहा, “शुरुआती जांच में यह तो साफ हुआ है कि दीपक गिरि और महिला के बीच रिलेशन थे। अब यह देखना होगा कि रिश्ता बाद में कैसे और क्यों बिगड़ा।”25 अक्तूबर को भावनपुर थाने में दर्ज रिपोर्ट में महिला ने दीपक गिरि, उसके भाइयों प्रदीप गिरि और कुलदीप गोस्वामी, पिता कृष्णपाल गिरि और मंगेतर पूनम पंडित पर जहर देने, यौन उत्पीड़न, बंधक बनाने, धमकी देने और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
गंगानगर निवासी महिला ने दावा किया कि 2018 में फेसबुक पर दीपक से जान-पहचान हुई थी। आरोप है कि दीपक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया, वीडियो बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये हड़प लिए। महिला का कहना है कि 2021 में दीपक ने आर्य समाज मंदिर में शादी भी की थी। इसके बावजूद उसने 15 अक्तूबर को बुलंदशहर की कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित से सगाई कर ली।16 अक्तूबर को महिला दीपक के मवाना स्थित घर पहुंची और हंगामा किया था। इसी घटना के बाद सपा ने दीपक को युवजन सभा जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया था। महिला ने आरोप लगाया कि 19 अक्तूबर को दीपक और पूनम ने समझौते के बहाने परतापुर स्थित रेस्टोरेंट बुलाया, जहां उसे धमकी देकर वीडियो बनाया और फेसबुक पर डाल दिया।
पूनम पंडित ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “मैंने महिला को पीड़ित समझकर बात की थी। उसने खुद मिलने बुलाया था। फुटेज से सब साफ हो जाएगा। ये मेरे राजनीतिक करियर को बर्बाद करने की साजिश है।” उन्होंने यह भी कहा कि दीपक से उनका रिश्ता परिवार ने तय किया है और “ये शादी नहीं टूटेगी।”वहीं दीपक गिरि ने कहा कि महिला उनसे 2021 से परिचित है और वह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत झूठे आरोप लगा रही है। “हमारी कैंटीन का टेंडर रिन्यू कराने के लिए उसने 40 लाख रुपये मांगे थे, न देने पर झूठे केस में फंसाया जा रहा है,” दीपक ने कहा।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







