TRENDING TAGS :
बोलो मोदी-योगी ने करवाया बम धमाका, नहीं मारेंगे’, प्रज्ञा ठाकुर ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- झूठ कबूलने के लिए किया गया टॉर्चर
Pragya Thakur Malegaon Blast: मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। इसके बाद पूर्व बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम का खुलासा कर बड़ा दावा किया है।
Pragya Thakur Malegaon Blast: मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA की अदालत ने पिछले सप्ताह सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस मामले में बरी हुई बीजेपी नेता और पूर्व लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जांच के दौरान उन्हें कई उच्च पदाधिकारियों के नाम लेने के लिए दबाव और प्रताड़ना सहनी पड़ी। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई अन्य नाम शामिल थे।
साध्वी प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी उनसे कहते थे कि यदि वे ये नाम स्वीकार कर लेंगी तो उनकी पिटाई और प्रताड़ना बंद कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दबाव के कारण वे मजबूर होकर झूठे बयान देने के लिए विवश हो गई थीं। साध्वी ने यह सभी बातें लिखित रूप में भी दर्ज कराई हैं और उन सभी नामों का खुलासा किया है जिन्हें उन्हें जबरदस्ती स्वीकार करने के लिए मजबूर किया गया था।
UPA सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि यह पूरा मामला कांग्रेस की साजिश का हिस्सा था जिसका मकसद भगवा रंग और सशस्त्र बलों की छवि को बदनाम करना था। उन्होंने कांग्रेस पर धर्म विरोधी होने और आतंकवादियों को संरक्षण देने के भी आरोप लगाए। साध्वी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी राष्ट्रवादी पार्टी नहीं बन सकती।
मुझे किया गया प्रताड़ित
कोर्ट के फैसले को धर्म की जीत बताते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि यह मामला पूरी तरह झूठा था और इसका कोई भी ठोस आधार नहीं था। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा भी नहीं दी गई, केवल इतना ही कि वे जीवित रह सकें। उनके मुताबिक, जांच प्रक्रिया में उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा प्रताड़ित किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!