TRENDING TAGS :
Meerut News: भीषण तूफान ने ली 4 जानें, आम-लीची के बाग तबाह, AAP ने सरकार से मुआवजे की उठाई मांग
Meerut News: फल पट्टी माने जाने वाले किठौर, शाहजहांपुर, फलावदा और जानी इलाकों में आम और लीची के बागों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।
Meerut News (photo: social media )
Meerut News: 21 मई को मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आए तेज आंधी-तूफान ने जहां आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया, वहीं किसानों और बागवानों की वर्षों की मेहनत भी चंद पलों में तबाह हो गई। फल पट्टी माने जाने वाले किठौर, शाहजहांपुर, फलावदा और जानी इलाकों में आम और लीची के बागों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।
इस प्राकृतिक आपदा में जिले में चार लोगों की दुखद मौत हो गई। जान गंवाने वालों में शामिल हैं:
-अमित चौधरी (रुहासा निवासी), अपने बेटे के साथ बाइक से लौटते समय पेड़ गिरने से मौत
-डॉ. सुबहान सैफी (लिसाड़ी गेट), कार पर यूनिपोल गिरने से हादसा
-नासिर (जाकिर कॉलोनी), स्कूटी पर पोल गिरने से मौके पर मौत
-मंसूर (बिहार निवासी श्रमिक), दीवार गिरने से मृत्यु
इन घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी मेरठ के जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा और प्रभावितों को तत्काल सहायता देने की मांग की।
AAP ने सरकार के समक्ष रखीं ये प्रमुख मांगें
-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सर्वे कराकर फसलों और संपत्तियों का आकलन किया जाए
-आम, लीची और अन्य फसलों के किसानों को उनकी क्षति के अनुरूप मुआवजा दिया जाए
-जान गंवाने वाले चारों नागरिकों के परिजनों को प्रत्येक को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए
-प्रभावित गांवों में बिजली, पानी और आवश्यक सेवाएं तुरंत बहाल हों
-भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचाव हेतु चेतावनी प्रणाली और राहत तंत्र को मजबूत किया जाए
चौधरी ने कहा, "यह केवल आर्थिक क्षति नहीं, बल्कि एक बड़ा सामाजिक संकट है। किसानों की आजीविका खतरे में है और कई परिवारों ने अपनों को खोया है। सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र राहत देनी चाहिए।"
प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, संरक्षक एस.के. शर्मा, महासचिव जी.एस. राजवंशी, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष फुरकान त्यागी, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेम कुमार, मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, दक्षिण विधानसभा उपाध्यक्ष शिवकुमार, सचिव वैभव मलिक और अभिषेक द्विवेदी आदि शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!