TRENDING TAGS :
Meerut News: सोने की चालाकी फेल: मेरठ से लेकर बंगाल तक चली पुलिस की जालबंदी, फरार सुनार धराया
Meerut News: 22 लाख रुपये के सोने की ठगी करने वाले इस शातिर को मेरठ पुलिस और सर्विलांस टीम ने हजार किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया।
Meerut News (Social Media)
Meerut News: मेरठ के देहली गेट इलाके से जेवर बनाने के नाम पर 230 ग्राम सोना लेकर चंपत हुआ एक कथित सुनार आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। 22 लाख रुपये के सोने की ठगी करने वाले इस शातिर को मेरठ पुलिस और सर्विलांस टीम ने हजार किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा रविवार को नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने किया। पुलिस की टीम ने न सिर्फ आरोपी को पकड़ा, बल्कि उसके पास से करीब 179 ग्राम सोना भी बरामद किया — यानी ठग की चमकदार चालाकी, पुलिस की तेज़ निगाहों से ज्यादा दिन नहीं बच पाई।
जेवर की जगह मिली धोखाधड़ी
आरोपी प्रोविर मंडल मेरठ के कागज़ी बाजार इलाके में एक दुकान पर काम करता था। पीड़ित दिलीप सिंह ने 230 ग्राम सोना उसे जेवर बनाने के लिए सौंपा। लेकिन न जेवर मिले, न सोना वापस आया। कुछ दिनों बाद प्रोविर मंडल फरार हो गया। बात पुलिस तक पहुंची, मामला दर्ज हुआ, और फिर शुरू हुई तलाश।
पश्चिम बंगाल तक पहुंची पुलिस, सोना भी बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी टीम ने प्रोविर की लोकेशन ट्रेस की और आरमबाग (पश्चिम बंगाल) से उसे धर दबोचा। पूछताछ के बाद मेरठ और बंगाल, दोनों जगह छापेमारी हुई, जहां से 164 ग्राम सोना उसके बंगाल वाले घर से और 15.040 ग्राम सोना मेरठ वाले ठिकाने से बरामद हुआ।
चोरी का नहीं, सोने का पूरा हिसाब मिला
कुल बरामद 179.040 ग्राम पीली धातु, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपये है, पुलिस ने कब्जे में ले ली है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मेरठ लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया।
कौन है यह ‘सोना चोर’?
प्रोविर मंडल पुत्र मानिक मंडल, मूल निवासी फतेहपुर, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल। मेरठ में कांती कॉम्प्लेक्स, कागज़ी बाजार की एक दुकान पर अस्थायी रूप से काम करता था। सब कुछ सुनियोजित था — लेकिन पुलिस की योजना ज़्यादा मजबूत साबित हुई।
पुलिस टीम ने दिखाया कमाल
उ0नि0 जितेन्द्र कुमार (थाना देहली गेट)
उ0नि0 अंकित कुमार (थाना सदर बाजार)
उ0नि0 मुनेश बाबू (प्रभारी सर्विलांस)
कां0 धर्मेन्द्र कुमार
कां0 मनोज कुमार
हे0का0 राहुल चौधरी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!