TRENDING TAGS :
Meerut News: "ऑपरेशन कनविक्शन" की बड़ी सफलता: डबल मर्डर और लूट के आरोपी हरीश जाटव को उम्रकैद की सज़ा
Meerut News: घर में घुसकर महिला और उसके पुत्र की निर्मम हत्या व नगदी-गहनों की लूट के सनसनीखेज मामले में सशक्त पैरवी करते हुए पुलिस ने आरोपी को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा दिलवाई है।
ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत डबल मर्डर और लूट के आरोपी हरीश जाटव को उम्रकैद की सज़ा (Photo- Newstrack)
Meerut News: थाना हस्तिनापुर पुलिस को "ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। घर में घुसकर महिला और उसके पुत्र की निर्मम हत्या व नगदी-गहनों की लूट के सनसनीखेज मामले में सशक्त पैरवी करते हुए पुलिस ने आरोपी को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा दिलवाई है। यह जघन्य वारदात 30 अगस्त 2022 को घटित हुई थी, जब नोएडा सेक्टर-49 निवासी हरीश जाटव ने बिजनौर निवासी व तत्कालीन पीएनबी शाखा प्रबंधक संदीप कुमार के हस्तिनापुर स्थित घर में घुसकर उनकी पत्नी शिखा और पुत्र अशोक पर हमला किया। दोनों की हत्या कर दी गई, और घर से नगदी व कीमती गहने लूट लिए गए।
घटना के बाद थाना हस्तिनापुर में अभियुक्त के खिलाफ हत्या, लूट व साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा और 1 नवम्बर 2022 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।
"ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के तहत संचालित "ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के तहत इस गंभीर प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मवाना के पर्यवेक्षण में प्रभावी पैरवी की गई। पुलिस की मेहनत रंग लाई और 17 जून 2025 को स्पेशल जज ईसी एक्ट मेरठ की अदालत ने आरोपी हरीश जाटव को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास एवं ₹25,000 के आर्थिक दंड से दंडित किया।
यह फैसला मेरठ पुलिस की न्याय प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका और अपराधियों को सख्त सजा दिलवाने के संकल्प का प्रमाण है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!