TRENDING TAGS :
Meerut News: 6 घंटे में हत्या का सफल अनावरण, थाना हस्तिनापुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
Meerut News: थाना हस्तिनापुर पुलिस ने घटना स्थल को सील कर, फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की। मृतक के पुत्र मनीष कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
थाना हस्तिनापुर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार (Photo- Social Media)
Meerut News: मनोहरपुर कॉलोनी में हुई हत्या की सनसनीखेज घटना का थाना हस्तिनापुर पुलिस ने मात्र 6 घंटे में सफल अनावरण कर दिया। मृतक चंद्रपाल (50 वर्ष) का शव आज सुबह मनोहरपुर प्राइमरी स्कूल की सीमा के पास पड़ा मिला, जिस पर सिर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे। गले पर दबाव के भी संकेत मिले, जिससे हत्या की आशंका तुरंत जाहिर हो गई।
आरोपियों की खोज में अभियान में आई तेजी
थाना हस्तिनापुर पुलिस ने घटना स्थल को सील कर, फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की। मृतक के पुत्र मनीष कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मवाना के नेतृत्व में आरोपियों की खोज में अभियान तेज किया गया।
पुलिस ने आज दोपहर 4:45 बजे मनोहरपुर कॉलोनी के पास जंगल से दो आरोपियों विकास उर्फ विक्की (27 वर्ष) और महेन्द्र (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अध्धा (ईंट) भी बरामद हुई। दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी काफी गंभीर है।
शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक और आरोपियों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने चंद्रपाल से मारपीट की और अंततः उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
गिरफ्तार आरोपियों को शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना हस्तिनापुर पुलिस इस मामले में आगे भी सख्त कार्रवाई करती रहेगी और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
यह कड़ी कार्रवाई थाना हस्तिनापुर पुलिस की तत्परता और जनता के विश्वास को मजबूती देने वाली है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge