×

Meerut News: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, नहर पटरी मार्ग पर मंडलायुक्त और डीआईजी ने लिया तैयारियों का जायजा

Meerut News: मेरठ मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी श्री कलानिधि नैथानी ने मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों के नहर पटरी कांवड़ मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया।

Sushil Kumar
Published on: 10 July 2025 7:35 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Social Media image) 

Meerut News: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रशासन और पुलिस की तैयारियां भी उसी गति से तेज हो रही हैं। गुरुवार को मेरठ मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी श्री कलानिधि नैथानी ने मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों के नहर पटरी कांवड़ मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया। यह मार्ग लाखों कांवड़ियों की आस्था का रास्ता है, लिहाजा हर छोटी-बड़ी व्यवस्था का गहन परीक्षण किया गया।

अधिकारियों ने मेरठ के परीक्षितगढ़ और किठौर, हापुड़ के सिम्भावली तथा बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्रों में अस्थायी पुलिस चौकियों, बैरिकेडिंग, विद्युत और प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही अहार स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया और यात्रा की सफलता की कामना की।

निरीक्षण के दौरान पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपनी ड्यूटी को सिर्फ कार्य नहीं, बल्कि सेवा समझें। वर्दी में अनुशासन, व्यवहार में विनम्रता और निगरानी में सतर्कता—यही तीन मूलमंत्र बताए गए। पुलिसकर्मियों से कहा गया कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात नियंत्रित रखें, किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दें और शिवभक्तों की हर संभव सहायता करें।

खास बात यह रही कि इस बार कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए चारों जिलों में ‘कांवड़ पुलिस मोबाइल यूनिट’ बनाई जा रही हैं। बागपत जिले में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर मोबाइल टीमें पूरी तरह तैयार हैं, जबकि शेष जिलों को दो दिन में तैयारियां पूरी करने को कहा गया है। प्रशासन का उद्देश्य है कि इस बार की कांवड़ यात्रा पूरी तरह से शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित हो, ताकि श्रद्धालु निडर होकर ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ सकें।

रुट डायवर्जन प्लान

इधर मेरठ में कावड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा कल यानी 11 जुलाई से शुरु हो रही है। 18 जुलाई के जनपद में कुल 8 मार्ग हैं। इनमें से 4 मार्गों पर शिव भक्तों की संख्या अधिक होती है। इन मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

डायवर्जन प्लान दो चरणों में लागू होगा। पहला चरण 10 जुलाई की रात से शुरू होगा। इसमें गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर की सीमा से भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू होगा। दूसरा चरण 14 जुलाई की रात 12 बजे से शुरू होगा। इस दौरान मेरठ सीमा में एनएच-58 (दिल्ली-देहरादून हाईवे) पर हल्के और मध्यम वाहन नहीं चल सकेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story