TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में कोरोना की फिर दस्तक! एक ही दिन में मिले 6 नए केस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Meerut News: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को कुल 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मामले सामने आते ही संबंधित इलाकों में हड़कंप मच गया।
Meerut News: गर्मियों के इस मौसम में जब लोग कोरोना को लगभग भुला चुके थे, मेरठ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार को शहर में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। यह इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जिसने न सिर्फ आम जनमानस बल्कि स्वास्थ्य विभाग की भी नींद उड़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को कुल 11 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मामले सामने आते ही संबंधित इलाकों में हड़कंप मच गया। विभाग अब इन संक्रमितों के परिजनों और करीबी संपर्कों की जांच कराने में जुट गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि वर्तमान में दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि चार मरीजों का इलाज उनके घर पर ही किया जा रहा है। अच्छी खबर यह रही कि पहले से भर्ती एक महिला मरीज शुक्रवार को पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गई। इसके अलावा, एक अन्य मरीज को पहले ही ठीक होने के बाद छुट्टी मिल चुकी है। डॉ. कटारिया ने बताया कि यदि जांच का दायरा बढ़ाया जाता है, तो संक्रमण के और भी मामले सामने आ सकते हैं। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा, “अगर किसी को खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण हैं, तो लापरवाही न करें, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं।” स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और हाथों की स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी है। चिंता की बात यह है कि मेरठ जैसे बड़े शहर में यदि संक्रमण की रफ्तार बढ़ती है, तो यह एक बार फिर 2020-21 की तरह हालात बिगाड़ सकता है। ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा उपाय है।
क्या करें, क्या न करें:
मास्क लगाकर ही घर से निकलें,भीड़भाड़ से बचें,लक्षण दिखें तो खुद को आइसोलेट करें, नियमित जांच कराएं I अब सवाल यह है कि क्या मेरठ एक बार फिर कोरोना की गिरफ्त में आ रहा है? जवाब वक्त देगा, लेकिन फिलहाल सतर्क रहना ही समझदारी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge