TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में ‘सांपों का अड्डा’ बना महफूज का घर! पांच दिन बाद फिर निकले 8 सांप, गांव में खौफ का माहौल
Meerut News: समौली गांव में एक घर अब ‘सांपलोक’ के नाम से चर्चित हो गया है। वजह है – बार-बार सांपों का निकलना। मंगलवार रात फिर उस घर से 8 सांप निकल आए, जहां पांच दिन पहले 52 सांप निकले थे
Meerut News
Meerut News: मेरठ जनपद के समौली गांव में एक घर अब ‘सांपलोक’ के नाम से चर्चित हो गया है। वजह है – बार-बार सांपों का निकलना। मंगलवार रात फिर उस घर से 8 सांप निकल आए, जहां पांच दिन पहले 52 सांप निकले थे। महफूज नामक शख्स के मकान में ये सब हो रहा है, और पूरा गांव दहशत में जी रहा है।
वन विभाग की टीम रात करीब 10 बजे मौके पर पहुंची और सभी सांपों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर बोतलों में बंद किया। राहत की बात यह है कि ये सांप जहरीले नहीं थे, लेकिन डर तो डर है! ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें हर कोने में सांप दिखने लगे हैं – कभी बाल्टी में, कभी बिस्तर पर और कभी दरवाजे के पीछे।
वन विभाग भी बार-बार इस घर से निकलते सांपों को लेकर उलझन में है। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि संभव है घर में किसी मादा सांप ने अंडे दिए हों, जिससे अब छोटे-छोटे सांप निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं असामान्य जरूर हैं, लेकिन खतरे वाली नहीं। फिर भी विभाग ने इलाके में सांपों को लेकर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है।
सर्प विशेषज्ञ आदित्य तिवारी ने साफ किया कि ये चेकर्ड कीलबैक प्रजाति के पानी वाले सांप हैं, जो पूरी तरह विषहीन होते हैं। एक मादा 40 से 50 अंडे दे सकती है और इस घर में दो मादाओं के अंडे दिए जाने की संभावना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि डरें नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें।
उधर गांव में लोग परेशान हैं। बच्चों को घर से बाहर निकालना बंद कर दिया गया है। महिलाएं रसोई में जाने से डर रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मकान और उसके आसपास की पूरी जांच कराई जाए और सांपों से छुटकारा दिलाया जाए।
वन विभाग ने दो टूक कहा है – सांप मारना अपराध है। दोषियों पर कार्रवाई होगी। अब सवाल ये है कि क्या यह घटना यहीं रुकेगी या आगे फिर होगा ‘सांपों का आगमन’? गांव वाले तो रोज यही सोचकर सोते हैं कि अगली सुबह कहीं फिर ‘फुफकार’ ना सुनाई दे!
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge