Meerut News: स्वाट टीम का बड़ा खुलासा: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Meerut News: पुलिस ने आरोपियों से 32 बोर पिस्टल, दो अधबनी पिस्टल और भारी उपकरण बरामद किए।

Sushil Kumar
Published on: 30 Aug 2025 8:59 PM IST
Meerut News: स्वाट टीम का बड़ा खुलासा: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
X

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार  (photo; social media )

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपराधियों के इरादों पर शनिवार को पुलिस ने तगड़ा प्रहार किया। स्वाट टीम नगर और थाना ब्रह्मपुरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। इस दौरान दो अभियुक्त — नावेद और मोहम्मद जुबैर — को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक 32 बोर की बनी हुई पिस्टल, दो अधबनी पिस्टल और पिस्टल बनाने के भारी-भरकम उपकरण बरामद किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान में मिली इस सफलता ने अपराधियों की जड़ें हिला दीं। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस पूछताछ में नावेद ने कबूल किया कि उन्हें हथियार बनाने का सामान परवेज उर्फ फर्रो और शादाब मुहैया कराते थे। तैयार पिस्टल दोनों ही बाहर बेचते थे और कमाई चारों में बराबर बंटती थी। अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे पिछले 20–25 दिनों से यह कारोबार कर रहे थे और अब तक कई पिस्टल बेच चुके हैं। उनका दावा है कि वे एक दिन में एक पिस्टल आसानी से तैयार कर लेते थे।

फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय

बरामदगी में हथियार बनाने वाली मशीनें, ड्रिल, आरी, रेती, पाना, कम्पास, मैग्जीन डाई, स्प्रिंग समेत दर्जनों औजार शामिल हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी। पुलिस अब फरार आरोपियों परवेज और शादाब की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस रिकार्ड खंगालने पर नावेद और जुबैर के आपराधिक इतिहास भी सामने आए हैं। दोनों के खिलाफ पहले से ही असलहा एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह संगठित स्तर पर हथियार सप्लाई करता था, जिसकी वजह से मेरठ और आसपास के इलाकों में अपराधियों को आसानी से अवैध असलहे मिल जाते थे।

अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ी चोट पहुंची

इस कार्रवाई को थाना ब्रह्मपुरी प्रभारी रमाकांत पचौरी और स्वाट टीम प्रभारी मनीष शर्मा ने नेतृत्व दिया। पुलिस का दावा है कि इस सफलता से अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ी चोट पहुंची है और जल्द ही फरार अपराधी भी कानून के शिकंजे में होंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!