TRENDING TAGS :
Meerut News: प्रेमिका को लेकर रंजिश में दोस्त की गोली मारकर हत्या, 4 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार
Meerut News: मेरठ में प्रेमिका को लेकर रंजिश में युवक ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। चार महीने बाद पुलिस ने आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया।
Meerut News
Meerut News: प्रेम प्रसंग की रंजिश में एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंककर फरार हो गया। चार माह बाद इंचौली पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (DL8CR7059) भी बरामद कर ली है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर देहात के पर्यवेक्षण में थाना इंचौली प्रभारी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी ईशा पुत्र जाबिर (25 वर्ष), निवासी नई बस्ती, लावड़, इंचौली, मेरठ को बिजनौर हाईवे पर मसूरी फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, 24 सितंबर 2025 को वादी आलमगीर पुत्र जुबैर अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई उमै़र (26 वर्ष) का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी ईशा का मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम संबंध था, जो अपने घर में परचून की दुकान चलाती थी। मृतक उमैर भी उस युवती को पहले से जानता था और अक्सर उसकी दुकान पर आता-जाता था। करीब एक माह पहले उमैर ने युवती का हाथ पकड़ लिया था, जिसे ईशा ने देख लिया। उसी क्षण उसने उमैर को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
ईशा ने 82 हजार रुपये में चांद नगला, हस्तिनापुर निवासी मुस्तकीम पुत्र फारुख से एक स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी और 22 जून 2025 की रात उमैर को “घूमने” के बहाने सरधना की ओर ले गया। गंगनहर पुल के पास मौका देखकर उसने उमैर के सिर में पीछे से गोली मार दी और शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद वह फरार हो गया था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. जितेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी लावड़), उ.नि. शीवेन्द्र सिंह, उ.नि. सुमित सिंह और हेड कांस्टेबल सुबोध राणा शामिल रहे।यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि प्रेम संबंधों में उपजे संदेह और अहंकार की कीमत आखिर कब तक जान देकर चुकाई जाती रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!