मेरठ में ऑपरेशन शस्त्र की बड़ी कामयाबी, दो असलहा तस्कर मुठभेड़ में घायल, तीन गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ में ऑपरेशन शस्त्र के तहत हथियार तस्करों पर बड़ी कार्रवाई

Sushil Kumar
Published on: 5 Sept 2025 1:10 PM IST
मेरठ में ऑपरेशन शस्त्र की बड़ी कामयाबी, दो असलहा तस्कर मुठभेड़ में घायल, तीन गिरफ्तार
X

Meerut arms smugglers

Meerut News: मेरठ पुलिस को “ऑपरेशन शस्त्र” के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वाट टीम प्रथम, थाना मवाना और हस्तिनापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन कुख्यात असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पिस्टल, दो तमंचे, 14 जिंदा कारतूस और एक वैगनआर कार बरामद की है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक अपराध और ग्रामीण के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान शुक्रवार तड़के मवाना पुलिस को सूचना मिली कि हस्तिनापुर थाना प्रभारी संदिग्ध वैगनआर (HR98N4485) का पीछा कर रहे हैं, जिसमें तीन हथियार तस्कर सवार हैं। पुलिस ने नहर पटरी के पास घेराबंदी की तो बदमाशों ने जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गुड्डू उर्फ युधिष्ठिर को गोली लग गई, जबकि उसके दो साथियों को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।




गिरफ्तार जॉनी उर्फ शोकेन्द्र भाटी, जो थाना हस्तिनापुर का हिस्ट्रीशीटर और डी-97 गैंग का लीडर है, ने हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर दोबारा फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह भी घायल हो गया।पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे अवैध हथियार मनीष नामक व्यक्ति को सप्लाई करते थे। मनीष को खरखौदा पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक जॉनी पर हत्या, डकैती और गैंगस्टर एक्ट समेत 14 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गुड्डू और सोनू पर भी कई संगीन मुकदमे चल रहे हैं।

गिरफ्तार बदमाश

गुड्डू उर्फ युधिष्ठिर, निवासी हस्तिनापुर (घायल)

जॉनी उर्फ शोकेन्द्र भाटी, निवासी अलीपुर मोरना (घायल)

सोनू प्रजापति, निवासी मुरादनगर

इस कार्रवाई में स्वाट प्रभारी अखिलेश गौड़, मवाना थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र और हस्तिनापुर थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह मेरठ और आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्लाई करता था।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!