TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में तड़के चली गोलियां: टायर चोर गैंग से मुठभेड़, दो बदमाश घायल, पांच दबोचे, भारी बरामदगी
Meerut News: दौराला थाना क्षेत्र में टायर चोरी करने वाले शातिर गिरोह से पुलिस की आमने-सामने भिड़ंत हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को दौड़ाकर दबोच लिया गया।
Meerut Encounter News
Meerut News: मेरठ में रविवार तड़के फिल्मी अंदाज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दौराला थाना क्षेत्र में टायर चोरी करने वाले शातिर गिरोह से पुलिस की आमने-सामने भिड़ंत हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को दौड़ाकर दबोच लिया गया। मौके से चोरी के आठ टायर मय रिम, दो तमंचे और एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई है।
घटना सुबह चार बजे की है, जब दौराला पुलिस और स्वाट टीम संयुक्त गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप (UP15HT 6472) कैली गांव के पास दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार बदमाश गाड़ी से कूदकर भागने लगे। डाले में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तस्लीम और सरवर नामक दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे वहीं गिर पड़े। बाकी तीन बदमाशों को पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये वही गिरोह है जिसने 27/28 जुलाई की रात मटौर गांव में ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक के टायर चुराए थे। बरामद टायर वही हैं, जिन्हें बेचने के लिए गिरोह निकल रहा था।
गिरफ्तार बदमाशों में से तस्लीम, सरवर और तारिफ उर्फ मन्नान के खिलाफ पहले से हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है और अन्य की रिमांड प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में कार्रवाई करने वाली टीम को इस सफलता पर विभागीय प्रशंसा मिलने की संभावना है। स्थानीय स्तर पर इस गिरोह की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!