TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में पुलिस मुठभेड़: गौकशी का वांछित बदमाश घायल, 19 मुकदमों में था फरार
Meerut News: कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
मेरठ में पुलिस मुठभेड़: गौकशी का वांछित बदमाश घायल (photo: social media )
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की लोहियानगर पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ में गौकशी की वारदात में वांछित कुख्यात बदमाश एहसान को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए एहसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, एहसान के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, बीएनएस और भादवि की धाराओं में मेरठ, हापुड़ और शामली समेत कई जिलों के विभिन्न थानों में कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं।
थाना लोहियानगर प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम ऊधम सिंह चौक पर वांछित अपराधियों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गौकशी की घटना में वांछित एहसान पुत्र रहीश अहमद, निवासी लख्खीपुरा, थाना लिसाड़ी गेट, चिन्दौड़ी पुलिया के पास किसी बड़ी वारदात की फिराक में खड़ा है।
पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर
सूचना पर तुरंत घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख एहसान ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसके बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि एहसान पर गौकशी, चोरी, लूट और शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में वह थाना लोहियानगर में पंजीकृत गौवध निवारण अधिनियम के केस में फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह के अलावा उपनिरीक्षक राहुल कुमार, ऋषभ गुप्ता, शिवकान्त वर्मा और हेड कांस्टेबल मोहित कुमार, उपेंद्र, जितेंद्र सिंह व अरविंद कुमार शामिल रहे।
विभिन्न थानों में 19 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज
एहसान की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता करार दिया है, क्योंकि उसके नाम पर विभिन्न थानों में 19 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!