×

Meerut News: रोहटा सड़क हादसा: बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में तीन युवकों की मौत

Meerut News: मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जबरदस्त टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Sushil Kumar
Published on: 12 July 2025 12:23 PM IST
Meerut News: रोहटा सड़क हादसा: बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में तीन युवकों की मौत
X

Meerut Rohta Road Accident

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जबरदस्त टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और लोग सदमे में हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने न्यूज़ट्रैक को बताया कि हादसा सुबह करीब सात बजे रोहटा ब्लॉक के पास हुआ। तीन युवक बाइक पर सवार होकर मेरठ से बड़ौत की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक ईंटों से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की गति काफी तेज थी, जो अचानक फिसली और सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीधे भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई।

घटना के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आए राहगीर रजनीश निवासी रोहटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बाइक सवार तीनों युवक—शहजाद (18) पुत्र अलाउद्दीन, अरशद (19) पुत्र रहीसुद्दीन और रोजू (18) पुत्र अब्दुल, निवासी कैथवाड़ी—की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही रोहटा थाना प्रभारी नीरज सिंह बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।गांव में तीन युवाओं की असमय मौत से कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने हादसे के लिए ट्रैक्टर चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है और उसकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story