Meerut News: मेरठ में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़

Meerut News: मेरठ पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर 4 पुरुष और 1 महिला को गिरफ्तार किया, मौके से मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

Sushil Kumar
Published on: 13 Sept 2025 9:40 PM IST
Police raid spa center under guise of prostitution in Meerut
X

मेरठ में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़ (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 13 सितंबर। उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने शनिवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के बीचोंबीच स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। थाना नौचन्दी और थाना मेडिकल की संयुक्त पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के नेतृत्व में सम्राट होटल के सामने त्यागी कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर बने इस सेंटर पर छापेमारी की। मौके से चार पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इस स्पा सेंटर में बाहर से युवक और युवतियां आ रही हैं और यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा है। शनिवार को पुख्ता सूचना मिलने के बाद टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत चार पुरुष और एक महिला को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में राजवीर (फिरोजपुर, पंजाब), साकलम (मीरापुर, मुजफ्फरनगर), नवाजिश (शास्त्रीनगर, मेरठ), माज (जाकिर कॉलोनी, मेरठ) और आसमा सचदेवा उर्फ मनी (विजली बम्बा बाईपास, मेरठ) शामिल हैं।

थाना नौचन्दी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 320/2025 दर्ज किया है। आरोपियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धाराएं 3, 4, 5, 6, 7, 8 और धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

इस पूरी कार्रवाई में थाना नौचन्दी के प्रभारी निरीक्षक ईलम सिंह और थाना मेडिकल के प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि मेरठ शहर में इस तरह के अवैध धंधों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे ठिकानों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्पा सेंटर पर लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं, लेकिन कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी थी। शनिवार को हुई पुलिस की कार्रवाई के बाद आसपास के लोग राहत महसूस कर रहे हैं और उन्होंने पुलिस की सराहना की।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!