TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में मुठभेड़: गैंगस्टर के नेटवर्क से जुड़े चार असलहा तस्कर दबोचे, भारी हथियार बरामद
Meerut News: मेरठ में पुलिस और असलहा तस्करों की मुठभेड़ हुई। रिहान उर्फ बिलोरिया गोली लगने से घायल हुआ, जबकि तीन साथी पकड़े गए। भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।
गैंगस्टर के नेटवर्क से जुड़े चार असलहा तस्कर दबोचे, भारी हथियार बरामद (Photo- Newstrack)
Meerut News: ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत मेरठ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। स्वॉट टीम प्रथम और गंगानगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार असलहा तस्करों को धर दबोचा गया। सिखेड़ा पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में शातिर तस्कर रिहान उर्फ बिलोरिया के पैर में गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध एक मोटरसाइकिल पर आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में रिहान घायल हो गया और उसके तीन साथी—प्रिंस गौतम, रवि कुमार और विशाल कुमार—को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। मौके से दो पिस्टल, दो तमंचे, छह कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पकड़े गए रिहान ने खुलासा किया कि वह आदिल और उवेश से असलहे लेकर कुख्यात अपराधी जॉनी उर्फ शोकेन्द्र समेत कई गिरोहों को सप्लाई करता था। जॉनी डी-97 गैंग का लीडर और थाना हस्तिनापुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसे पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, प्रिंस ने कबूला कि उसने मलकित सरदार और उसके साथियों को भी हथियार बेचे थे।
रिहान का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, गैंगवार और आर्म्स एक्ट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रिंस के खिलाफ भी गंगानगर थाने में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।
पुलिस का दावा है कि इन गिरफ्तारियों से असलहा सप्लाई करने वाले बड़े नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस टीम को जल्द ही इनाम देने की घोषणा की जाएगी। घायल रिहान की हालत फिलहाल स्थिर है और उससे पूछताछ जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!