TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में भूनी टोल कांड ने पकड़ा तूल, आप का जोरदार प्रदर्शन
Meerut News: मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ मारपीट के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने दोषियों की गिरफ्तारी और टोल प्रबंधन की जांच की मांग की।
Meerut News
Meerut News: भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान की पिटाई के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे और जमकर गुस्सा जताया। टोल कर्मचारियों की कथित गुंडागर्दी और प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर पार्टी ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, टोल प्लाजा संचालक कंपनी का लाइसेंस रद्द करने और टोल ठेकों की पुलिस-प्रशासनिक मिलीभगत की गोपनीय जांच की मांग की। चौधरी ने कहा कि सेना के जवान कपिल, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया था, के साथ मारपीट न केवल शर्मनाक है बल्कि राष्ट्र के सम्मान पर प्रहार है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में आक्रोश है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब खुद भाजपा के दो पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष जवान को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठने को मजबूर हों, तो आम जनता का क्या हाल होगा। चौधरी ने आरोप लगाया कि मेरठ के टोल प्लाजाओं पर आए दिन आम लोग, महिलाएं और पत्रकार भी कर्मचारियों की दबंगई का शिकार बनते हैं, लेकिन पुलिस और टोल प्रबंधन की सांठगांठ के चलते कार्रवाई नहीं होती।
आप नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की और टोल प्रबंधन पर शिकंजा नहीं कसा, तो आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल एक जवान का मामला नहीं बल्कि पूरे देश के सम्मान से जुड़ा सवाल है।इस मौके पर जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, भूतपूर्व सैनिक बृजपाल फौजी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!