×

Fatenpur Hussainganj: बजरंग दल का थाने में प्रदर्शन, बड़े आंदोलन अल्टीमेटम

Fatenpur Hussainganj: राहुल अग्निहोत्री ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हुसैनगंज कस्बा के नई बाजार में गैर-समुदाय के लोगों ने भोलेनाथ के मंदिर के ठीक बगल में शौचालय का निर्माण कर लिया है।

Ramchandra Saini
Published on: 20 July 2025 7:17 PM IST
Bajrang Dals demonstration at police station, big movement ultimatum
X

बजरंग दल का थाने में प्रदर्शन, बड़े आंदोलन अल्टीमेटम (Photo- Newstrack)

Fatenpur Hussainganj: क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हुसैनगंज थाने में विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि अगले चार दिनों के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तो वे थाने का घेराव कर एक बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

पुलिस के ढुलमुल रवैये से नाराज़ बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से खुलेआम मांस की दुकानें चल रही हैं, जो उच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मस्जिदों में लाउडस्पीकर अभी भी तेज़ आवाज़ में बज रहे हैं, जबकि इस पर भी अदालत के निर्देश हैं।

राहुल अग्निहोत्री ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हुसैनगंज कस्बा के नई बाजार में गैर-समुदाय के लोगों ने भोलेनाथ के मंदिर के ठीक बगल में शौचालय का निर्माण कर लिया है। उन्होंने बताया कि दस दिन पहले बजरंग दल ने इन सभी मुद्दों के समाधान की मांग पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और "गहरी नींद में सो रही है।"


अग्निहोत्री ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस गोकशी के मामलों में कसाइयों पर मेहरबान है, और जमरावां में अवैध तरीके से मदरसा का निर्माण हो रहा है, जिस पर पुलिस अनजान बनी हुई है। जिला संयोजक की अगुवाई में सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह से मुलाकात की।

बजरंग दल के भिटौरा प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिन्दू ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ित व्यक्तियों को उचित न्याय नहीं दे रही है। उनका आरोप है कि थाने के सामने पुलिस की मिलीभगत से तहरीर लिखी जाती है और पुलिस ने अपना एक आदमी बैठा रखा है, जो पुलिस के इशारे पर पीड़ित की तहरीर लिखता है।

राहुल अग्निहोत्री ने बताया कि इंस्पेक्टर की तरफ से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। उन्होंने पुनः चेतावनी दी कि यदि चार दिन में पुलिस समस्याओं का समाधान नहीं करती है, तो बजरंग दल थाने में बड़ा प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर प्रखंड संयोजक नरेंद्र हिन्दू, पंकज चौरसिया, अनुग्रह द्विवेदी, शालू पंडित, शोभराज सिंह, दिनेश मौर्या, कुलदीप मिश्र, सत्यभान सिंह, सूरज सिंह, विक्रम सिंह और विनोद सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!