TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में 18 वर्षीय वरुण की हत्या का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
Meerut News: मेरठ के सदर बाजार क्षेत्र में वरुण बाल्मीकि की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया। पिस्टल सहित दो आरोपी गिरफ्तार, इलाके में फैली सनसनी।
मेरठ में 18 वर्षीय वरुण की हत्या का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Meerut News: मेरठ, 12 सितंबर। यहां थाना सदर बाजार इलाके में गुरुवार देर शाम हुई 18 वर्षीय वरुण बाल्मीकि की गोली मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से मेड इन इटली पिस्टल, मैगजीन, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश और पुलिस अधीक्षक (सिटी) व क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की।
पुलिस के मुताबिक, 11 सितंबर को सदर बाजार निवासी वरुण बाल्मीकि को गोली मार दी गई थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में यह मामला धारा 109(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था, लेकिन वरुण की मौत के बाद इसमें धारा 103(1)/3(5) भी जोड़ दी गई।
जांच के दौरान पुलिस को तुषार नामक युवक का नाम पता चला। पूछताछ में सामने आया कि कुछ दिन पहले वरुण और तुषार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश के चलते तुषार ने वरुण को अपने घर बुलाया और वहां पहले से लोड की गई पिस्टल से विपुल ने वरुण को गोली मार दी। घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपी उसे अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विपुल (24) पुत्र सोनू उर्फ विष्णु निवासी सदर खत्ता मोहल्ला, गंज बाजार और तुषार (20) पुत्र सतीश राठौर निवासी पत्ता मोहल्ला, सदर नया बाजार, थाना सदर बाजार, मेरठ के रूप में हुई।
बरामद सामान में शामिल हैं:
एक पिस्टल (Made in Italy, 32 बोर)
एक मैगजीन
एक खोखा कारतूस
एक जिंदा कारतूस (KF 7.62)
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25/27 जोड़ी गई है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस सफलता में थाना प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा के साथ उपनिरीक्षक विनय कुमार, कमलेश कुमार, गौरव कुमार, मनिराज, विनोद कुमार, गुलशन कुमार और कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।
वरुण की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न केवल परिजनों को राहत दी, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए। स्थानीय लोग अब पुलिस की इस तत्परता की सराहना कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


