Meerut News: नाबालिग से गैंगरेप और वीडियो वायरल का मामला, सरूरपुर पुलिस ने दो आरोपी दबोचे

Meerut News: 15 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप कर उसका वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा।

Sushil Kumar
Published on: 16 Aug 2025 6:04 PM IST
Sarorpur Police arrest two accused in gangrape and video viral case of minor
X

नाबालिग से गैंगरेप और वीडियो वायरल का मामला, सरूरपुर पुलिस ने दो आरोपी दबोचे (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 16 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप कर उसका वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी शनिवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

जानकारी के अनुसार, मामला सरूरपुर थाने में मुकदमा संख्या 259/25 के तहत दर्ज हुआ था, जिसमें आरोप था कि कस्बा खिवाई निवासी मीर हसन पुत्र रहीस (22 वर्ष) और अकरम पुत्र गुलफाम (19 वर्ष) ने पीड़िता से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और पीड़िता को धमकाया भी।

पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी पंडित कैंटीन के पास टी-प्वाइंट पर मौजूद हैं। इस पर थाना प्रभारी अजय शुक्ला की अगुवाई में टीम ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों पर बीएनएस की धारा 70(2)/351(2)(3), पॉक्सो एक्ट की धारा 5(जी)/6 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को नियमानुसार अदालत में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी अजय शुक्ला के साथ उपनिरीक्षक हरिराम सिंह, हिमांशु गौतम, निर्भय सिंह और हेड कांस्टेबल मुनेश शामिल रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!