Meerut News: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर होटल में किया दुष्कर्म, महीनों से फरार चल रहे आरोपी विपुल जैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Meerut News: महीनों से पुलिस की आँखों में धूल झोंक रहे इस शातिर को बागपत फ्लाईओवर के पास आज उस वक्त दबोचा गया, जब वह मुजफ्फरनगर की ओर भागने की फिराक में था।

Sushil Kumar
Published on: 30 July 2025 10:10 PM IST (Updated on: 30 July 2025 10:41 PM IST)
Meerut News: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर होटल में किया दुष्कर्म, महीनों से फरार चल रहे आरोपी विपुल जैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

Meerut rape case  (photo: social media )

Meerut News: एक महिला को होटल में बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बलात्कार करने वाले आरोपी विपुल जैन को आखिरकार जानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महीनों से पुलिस की आँखों में धूल झोंक रहे इस शातिर को बागपत फ्लाईओवर के पास आज उस वक्त दबोचा गया, जब वह मुजफ्फरनगर की ओर भागने की फिराक में था।

गौरतलब है कि 27 जून 2025 को पीड़िता ने जानी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि विपुल जैन, निवासी मैन मार्केट, सिघावली अहीर (बागपत), ने उसे फोन कर होटल ग्रीन एम्बेसी में बुलाया। वहां पहले तो उसे विश्वास में लिया और फिर कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसे अर्द्ध बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसके भाई की जान ले लेगा।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

थाना जानी पुलिस ने मु0अ0सं0 316/25, धारा 123, 65(1), 351(3) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सीओ सरधना के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उपनिरीक्षक शिव कुमार शर्मा व हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार शामिल थे।

लगातार दबिशों और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और आज दोपहर 12:15 बजे उसे धर दबोचा गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में फरार चल रहे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!