TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में दो महिला यू-ट्यूबर पर झूठी जानकारी फैलाने का आरोप, आईटी एक्ट व BNS की धारा 351 में मुकदमा दर्ज
Meerut News: दोनों महिलाओं ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ड्रोन से जुड़ी फर्जी घटनाएं साझा की थीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो अपलोड कर अफवाह फैलाने के आरोप में दो महिला यू-ट्यूबर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार, दोनों महिलाओं ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ड्रोन से जुड़ी फर्जी घटनाएं साझा की थीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस निर्देश के बाद की गई है, जिसमें सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कदम उठाने के आदेश दिए गए थे।ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली लायवा नामक युवती, जो एमएससी की छात्रा है, ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला था जिसमें उसने रात तीन बजे ड्रोन उड़ाने वाले चोर को पकड़ने का दावा किया। उसके खाते पर लगभग 80 हजार फॉलोअर्स हैं।इसी तरह, सरस्वती लोक निवासी मीनाक्षी नाम की महिला ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसा ही वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने ड्रोन से जुड़ी चोरी की कहानी प्रस्तुत की। उसके इंस्टाग्राम पर करीब 70 हजार फॉलोअर्स हैं।
ब्रह्मपुरी पुलिस के अनुसार, दोनों मामलों में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को नोटिस देकर थाने से जमानत पर छोड़ा गया है। पुलिस इनकी सोशल मीडिया आईडी को निष्क्रिय कराने के लिए संबंधित प्लेटफॉर्म को पत्र भेजने की प्रक्रिया में है।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए जानबूझकर झूठे वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!