TRENDING TAGS :
Meerut के मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र की बदहाली पर उद्यमियों का गुस्सा
Meerut: मोहकमपुर फेस-1 में कूड़े के ढेर और जलभराव से उद्योगों को करोड़ों का नुकसान, उद्यमियों ने मेयर से सफाई और नालों की मरम्मत की मांग की।
Meerut Mohkampur Industrial Area in Mess, Entrepreneurs Angry
Meerut: शहर का औद्योगिक दिल कहे जाने वाला मोहकमपुर फेस-1 इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर, नालों की जाम हालत और बारिश होते ही जलभराव—यह दृश्य देखकर शुक्रवार को मेयर हरिकान्त अहलूवालिया भी हैरान रह गए। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) अध्यक्ष अंकित सिंघल और सचिव गौरव जैन की अगुवाई में उद्यमियों ने मेयर व उप नगर आयुक्त को पूरे क्षेत्र का दौरा कराया और कड़वी हकीकत से अवगत कराया।
उद्यमियों ने साफ कहा कि नगर निगम की लापरवाही अब असहनीय हो गई है। सफाई कर्मचारी महीनों से क्षेत्र में नहीं आते, जिससे चारों ओर गंदगी और दुर्गंध फैली रहती है। नालों की हालत इतनी जर्जर है कि थोड़ी-सी बरसात होते ही पानी सड़कों पर भर जाता है और सीधे उद्योगों के भीतर घुस जाता है। कई बार मशीनरी और कच्चा माल पानी में डूब जाता है, जिससे करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ता है।
गुस्साए उद्यमियों ने मेयर को बताया कि इस स्थिति से उत्पादन प्रभावित हो रहा है और बाहर से आने वाले निवेशकों के सामने मेरठ की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने चेताया कि यदि हालात जल्द नहीं सुधरे तो औद्योगिक गतिविधियां ठप पड़ सकती हैं।
मेयर अहलूवालिया ने मौके पर समस्याएं देख तत्काल अधिकारियों को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था सुधारने, नालों की मरम्मत कराने तथा नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उद्योगों की परेशानियां प्राथमिकता पर दूर की जाएंगी और मोहकमपुर फेस-1 को जल्द ही स्वच्छ और व्यवस्थित औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!