TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ के नौचंदी मैदान में अशोक स्तंभ क्षतिग्रस्त, हिंदू संगठनों में रोष
Meerut News: नौचंदी मैदान में वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ टूटा, वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों में रोष, पुलिस ने जांच शुरू की।
मेरठ के नौचंदी मैदान में अशोक स्तंभ क्षतिग्रस्त, हिंदू संगठनों में रोष (Photo- Newstrack)
Meerut News: शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नौचंदी मैदान में स्थापित राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के क्षतिग्रस्त होने से रविवार सुबह हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह मैदान से गुजरने वाले लोगों ने जब स्तंभ को टूटा पाया, तो किसी ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया और शहर के हिंदू संगठनों में रोष फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना नौचंदी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल क्षतिग्रस्त स्तंभ को हटवाकर मैदान की सफाई कराई और पूरे इलाके को सील कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि शनिवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे किसी अज्ञात वाहन चालक ने गाड़ी बैक करते समय अशोक स्तंभ को टक्कर मार दी थी, जिससे वह नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया, “घटनास्थल से वाहन के शीशे के टुकड़े बरामद हुए हैं। आसपास लगे कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। वाहन और चालक की पहचान जल्द कर ली जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने यह भी अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि अब तक की जांच में किसी तरह की तोड़फोड़ या असामाजिक गतिविधि का प्रमाण नहीं मिला है।
उधर, अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “यह राष्ट्रीय प्रतीक के सम्मान से जुड़ा मामला है। प्रशासन को जांच पारदर्शी रखनी चाहिए और यदि किसी असामाजिक तत्व की भूमिका सामने आती है, तो उसे कठोर सजा दी जानी चाहिए।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, अशोक स्तंभ वर्षों से नौचंदी मैदान की पहचान बना हुआ था। ऐसे में उसका क्षतिग्रस्त होना केवल एक प्रतीक का टूटना नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं को भी झकझोर गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


