Meerut News: रेलवे नौकरी का झांसा देकर 22 लाख की ठगी, कंकरखेडा पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

Meerut News: कंकरखेडा पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों ठगने वाले दो आरोपियों को लखनऊ और कानपुर से गिरफ्तार किया।

Sushil Kumar
Published on: 30 Sept 2025 9:48 PM IST
Kankarkheda Police arrest two accused for cheating Rs 22 lakh by giving railway job gift
X

 रेलवे नौकरी का झांसा देकर 22 लाख की ठगी, कंकरखेडा पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 30 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना कंकरखेडा पुलिस ने रेलवे नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़े ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी दौराला के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना कंकरखेडा के नेतृत्व में उ0नि0 प्रमोद कुमार मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ लिया।

रेलवे नौकरी लगवाने का झांसा

गिरफ्तार किए गए आरोपी शशांक चौधरी उर्फ आशू (37 वर्ष), निवासी लखनऊ और तुषारिका सिंह (29 वर्ष), निवासी कानपुर, थे। आरोपियों ने वादी भुपेन्द्र सिंह के छोटे बेटे मोहित बालियान और बड़े बेटे की पत्नी नीतू चौधरी को रेलवे नौकरी लगवाने का झांसा देकर कुल 22,54,000 रुपये ठग लिए। इसके साथ ही उन्होंने फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर और ट्रेनिंग लेटर भी उपलब्ध कराए। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपियों ने धमकी देना शुरू कर दिया। इसके आधार पर थाना कंकरखेडा पर मु0अ0स0 266/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी इसी तरह की ठगी और धोखाधड़ी में संलिप्त रहे हैं। गिरफ्तार टीम में उ0नि0 प्रमोद कुमार, उ0नि0 शिवम मिश्रा, उ0नि0 विनय कुमार और म0का0 1848 रुकैया परवीन शामिल रही। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से संबंधित दस्तावेज और ठगी गई राशि की बरामदगी की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि

थाना कंकरखेडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी नौकरी या बड़ी डील के नाम पर पैसों का तुरंत लेन-देन न करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या एजेंसी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सतर्कता ही सुरक्षा की पहली शर्त है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!