Meerut News: अपराधियों पर मेरठ जोन की पुलिस का ‘प्रहार’, 470 पर गैंगस्टर, 1001 पर गुंडा एक्ट, ₹66 करोड़ की संपत्ति जब्त

Meerut News: डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में चल रहे "ऑपरेशन प्रहार" के तहत 1 जनवरी से 15 जुलाई 2025 तक की समीक्षा रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

Sushil Kumar
Published on: 1 Aug 2025 1:41 PM IST
Meerut News: अपराधियों पर मेरठ जोन की पुलिस का ‘प्रहार’, 470 पर गैंगस्टर, 1001 पर गुंडा एक्ट, ₹66 करोड़ की संपत्ति जब्त
X

Meerut police crackdown

Meerut News: मेरठ जोन में अपराधियों की धरपकड़ और निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर पुलिस ने जोरदार अभियान चलाया है। डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में चल रहे "ऑपरेशन प्रहार" के तहत 1 जनवरी से 15 जुलाई 2025 तक की समीक्षा रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

पुलिस ने इस अवधि में 470 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। इनमें मेरठ से 134, बुलंदशहर से 248, बागपत से 45 और हापुड़ से 43 आरोपी शामिल हैं। इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत ₹66 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है।गुंडा एक्ट के तहत भी परिक्षेत्र में 1001 अभियुक्तों पर कार्रवाई हुई है, जिनमें से 198 को जिलाबदर किया गया। मेरठ में 325, बुलंदशहर में 373, बागपत में 207 और हापुड़ में 96 अपराधियों को गुंडा एक्ट में नामजद किया गया।गौवध अधिनियम के तहत कुल 32 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 133 गौ-तस्करों पर कार्रवाई हुई है।

मेरठ में 17 मुकदमे और 80 आरोपी, हापुड़ में 10 मुकदमे और 34 आरोपी, जबकि बागपत और बुलंदशहर में क्रमश: 14 और 5 आरोपी पकड़े गए हैं।पुलिस ने 182 अपराधियों पर इनाम भी घोषित किया है, जिनमें सबसे अधिक 98 मेरठ से हैं। डीआईजी नैथानी ने कहा, “निरोधात्मक कार्रवाई ही अपराधियों पर अंकुश लगाने का कारगर तरीका है। अब हर संगठित गिरोह को सीधा संदेश देना है—या तो सुधर जाओ या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहो।”

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!