TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ से बड़ी खबर: 24 घंटे में खुला रंगदारी का राज, ‘स्पीड पोस्ट’ से आई थी दहशत
Meerut News: खत भेजने वाला कोई आम शख्स नहीं, बल्कि एक ऐसा शातिर निकला, जो सीधे 50 लाख की रंगदारी मांग रहा था — और धमकी दे रहा था कि "पुलिस को बताया तो सीने में गोली होगी!"
स्पीड पोस्ट खत से 50 लाख की फिरोती मांगी, पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की (Photo- Social Media)
Meerut News: बाबा फर्नीचर के मालिक के घर जब स्पीड पोस्ट से दो खत पहुंचे, तो किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उनमें मौत की धमकी छुपी होगी। खत भेजने वाला कोई आम शख्स नहीं, बल्कि एक ऐसा शातिर निकला, जो सीधे 50 लाख की रंगदारी मांग रहा था — और धमकी दे रहा था कि "पुलिस को बताया तो सीने में गोली होगी!"
लेकिन मेरठ पुलिस ने भी ठान लिया था कि अबकी बार खेल लंबा नहीं चलेगा। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में धमकी के पीछे छुपे चेहरे को बेनकाब कर दिया।
-कैसे हुआ पर्दाफाश?
22 मई को व्यापारी फजलुर्रहमान (निवासी इन्द्रा चौक, बाबा फर्नीचर) ने पुलिस से गुहार लगाई। दो स्पीड पोस्ट खत, जिनमें साफ-साफ लिखा था — "50 लाख दो वरना जान से जाओगे।" पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की और टीम ऐक्शन में आ गई।
मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए पुलिस पहुंची कब्रिस्तान के पास रहने वाले एक 55 वर्षीय संदिग्ध तक। जगह थी – भूमिया का पुल, थाना लिसाड़ी गेट। और शातिर निकला – नसीर अहमद।
- खत्ता रोड से हुआ गिरफ्तार!
पुलिस ने नसीर को खत्ता रोड से धर दबोचा। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और बताया कि वो व्यापारी से बड़ी रकम ऐंठने की फिराक में था।
- गिरफ्तार आरोपी का पूरा ब्योरा:
नाम: नसीर अहमद
पिता: स्व. हाजी अब्दुल अहमद अब्बार
पता: कब्रिस्तान के बराबर, भूमिया का पुल, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ
उम्र: करीब 55 साल
- जाबांज पुलिस टीम:
श्री योगेन्द्र कुमार – थानाध्यक्ष
उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह
उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार
उपनिरीक्षक यूटी ओमशाहीराम तिवारी
उपनिरीक्षक यूटी चेतन बाबू
हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार
- पुलिस का बयान:
“आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। रंगदारी जैसे संगीन मामलों में पुलिस की सख्त निगरानी बनी रहेगी।” बहरहाल,स्पीड पोस्ट से भेजी गई फिरौती की चिट्ठियां और महज़ 24 घंटे में गिरफ्तारी — मेरठ पुलिस ने दिखा दिया कि अपराध चाहे जितना शातिर हो, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!