TRENDING TAGS :
Meerut News: सिवालखास में सनसनीः तीन मासूमों के शव प्लॉट में मिले, गांव में पसरा मातम
Meerut News: मामला वार्ड नंबर एक का है। सात साल की मानवी, आठ साल के शिवांश और ऋतिक रविवार सुबह करीब 10 बजे घरों के सामने खेलते देखे गए थे।
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के सवालखास क्षेत्र में रविवार की दोपहर तक जो बच्चे खिलखिलाते हुए मोहल्ले में खेल रहे थे, सोमवार सुबह उनकी लाशें घर के सामने पड़े एक वीरान प्लॉट में मिलने से पूरे सिवालखास कस्बे में कोहराम मच गया। तीन मासूमों की संदिग्ध मौत से गांव की फिजा मातम में बदल गई। घटनास्थल पर पहुंचते ही परिजनों की चीखें सुन हर आंख नम हो गई।
मामला वार्ड नंबर एक का है। सात साल की मानवी, आठ साल के शिवांश और ऋतिक रविवार सुबह करीब 10 बजे घरों के सामने खेलते देखे गए थे। दोपहर में जब उन्हें खाना खाने के लिए बुलाया गया तो वे लापता थे। परिजनों ने पहले खुद तलाश की, फिर पूरे कस्बे में मुनादी कराई गई। लेकिन बच्चे कहीं नहीं मिले।
सोमवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे उसी मोहल्ले के एक सूने प्लॉट से तीनों बच्चों के शव बरामद हुए। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते गांव में भीड़ जुट गई। परिजन बेसुध हो गए और महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तीनों बच्चों के पिता मजदूरी करते हैं। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं, हत्या है। वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल गांव में मातम के साथ दहशत का माहौल है। हर कोई बस यही पूछ रहा है कि आखिर उन मासूमों का क्या कसूर था?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!