×

Meerut News: सावन के पहले सोमवार पर कांवड़ यात्रा पर विशेष निगाह, मंडलायुक्त व डीआईजी ने संभाली कमान

Meerut News: मेरठ परिक्षेत्र के मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मेरठ और बागपत जिले में कांवड़ मार्गों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया।

Sushil Kumar
Published on: 14 July 2025 4:23 PM IST
Meerut  News: सावन के पहले सोमवार पर कांवड़ यात्रा पर विशेष निगाह, मंडलायुक्त व डीआईजी ने संभाली कमान
X

Meerut News

Meerut News: सावन के पहले सोमवार पर शिवभक्तों की भारी भीड़ के बीच प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और एक्टिव मोड में नजर आया। सुबह होते ही मेरठ परिक्षेत्र के मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मेरठ और बागपत जिले में कांवड़ मार्गों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया। सबसे पहले दोनों अधिकारी नहर पटरी कांवड़ मार्ग पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन और पुलिस बल की तैनाती का गहन अवलोकन किया।

यात्रा के दौरान अधिकारी प्रसिद्ध पुरामहादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धाभाव से जलाभिषेक किया। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से संवाद किया और मंदिर परिसर में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर निगरानी प्रणाली की स्थिति पर संतोष जताया। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में सुरक्षा व्यवस्था में चूक न हो।

कांवड़ शिविरों में पहुंचे अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा उपायों की जांच की। जगह-जगह लगाए गए मेडिकल प्वाइंट्स और मोबाइल एम्बुलेंस की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं को आपातकालीन चिकित्सा सहायता देने के लिए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया।

डीआईजी नैथानी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “आपकी सतर्कता ही लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा की गारंटी है।” उन्होंने सभी को यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और मानवीय व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर मिली खामियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए। मौके पर बागपत डीएम अस्मिता लाल, एसपी सूरज कुमार राय, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, मेरठ ग्रामीण एएसपी राकेश कुमार मिश्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story