TRENDING TAGS :
Meerut News: 12 साल से फरार 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी नांदेड़ से दबोचा, मेरठ से था फरार
Meerut News: मेरठ एसटीएफ ने 12 साल से फरार 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी इरफान को महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया।
12 साल से फरार 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी नांदेड़ से दबोचा, मेरठ से था फरार (Photo- Newstrack)
Meerut News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी इरफान को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से गिरफ्तार कर लिया। इरफान 2013 में मेरठ जिला कारागार से फरार हुआ था और तब से पुलिस को चकमा दे रहा था। शुक्रवार देर रात एसटीएफ की टीम ने उसे दबोचने में सफलता पाई।
एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक, टीम को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी इरफान महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के बाजोंगांव इलाके में रह रहा है। इस सूचना पर मेरठ एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर उसे रात 9 बजकर 14 मिनट पर मोहम्मदी मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया।
इरफान के जुर्म की कहानी
इरफान मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्ष 2006 में उसने एक स्थानीय दुकानदार की हत्या कर दी थी। यह विवाद चांदी के कड़े को लेकर हुआ था। दुकानदार के मना करने पर इरफान ने उस पर हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
साल 2013 में मेरठ जिला कारागार में गैंगवार के दौरान घायल होने पर इरफान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरारी के बाद वह दिल्ली, कर्नाटक और बिहार के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने बदलता रहा। बिहार के समस्तीपुर में उसने अपने दादा हकीम हाजी डॉ. महमूद मूटा के साथ मिलकर देसी दवाएं बेचने का कारोबार शुरू किया और बाद में खुद का दवाखाना भी खोला।
यहीं पर इरफान ने प्रवीण बानो नाम की युवती से शादी की और कुछ समय तक वहीं रहकर कारोबार करता रहा। हाल के वर्षों में वह अपने परिवार के साथ नांदेड़ जिले के बाजोंगांव में किराए के मकान में रह रहा था और देसी दवाओं का काम कर रहा था।
एसटीएफ का कहना है कि इरफान को कानूनी औपचारिकताओं के बाद मेरठ लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!