Meerut News: सरधना में बेटे की हत्या करने वाले दो दोषियों को उम्रकैद, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत बड़ी सफलता

Meerut News: अंशू और सागर पंवार उसके घर में घुस आए और गोली तथा धारदार हथियारों से उसके बेटे जैकी उर्फ पटवारी की हत्या कर दी।

Sushil Kumar
Published on: 19 Aug 2025 8:30 PM IST
Two murder convicts sentenced to life imprisonment
X

हत्या करने वाले दो दोषियों को उम्रकैद (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 19 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस के “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत मेरठ की सरधना पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। तीन साल पुराने बहुचर्चित हत्याकांड में अदालत ने मंगलवार को दो आरोपियों को कठोर आजीवन कारावास और भारी अर्थदंड की सजा सुनाई। पुलिस और अभियोजन की सशक्त पैरवी ने इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-10 अभय प्रताप सिंह-2 की अदालत ने मोहल्ला गढ़ी खटिकान, सरधना निवासी अंशू और सागर पंवार उर्फ काला को दोषी करार दिया। दोनों पर धारा 302 भादंवि में आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया। इसके अलावा धारा 307 में 10-10 वर्ष, धारा 452 में 4-4 वर्ष, धारा 324 में 2-2 वर्ष तथा आर्म्स एक्ट में तीन से पांच वर्ष तक की अतिरिक्त सजाएं सुनाई गईं। अदालत ने यह भी आदेश दिया कि आरोपियों से वसूले गए 50 हजार रुपये पीड़िता को दिए जाएं।

यह मामला 18 अप्रैल 2022 का है। मोहल्ला गढ़ी खटिकान की रहने वाली उषा देवी ने सरधना थाने में तहरीर दी थी कि अंशू और सागर पंवार उसके घर में घुस आए और गोली तथा धारदार हथियारों से उसके बेटे जैकी उर्फ पटवारी की हत्या कर दी। हमले में बहू आंचल और बेटी ज्योति भी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और जून 2022 में अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन और मॉनिटरिंग सेल की देखरेख में इस केस की सुनवाई पर लगातार नजर रखी गई। एडीजीसी ववीता वर्मा, प्रभारी निरीक्षक सरधना, हेड कांस्टेबल इमरान खान और कांस्टेबल वीरपाल सिंह ने अदालत में प्रभावी पैरवी की, जिसका परिणाम आज न्याय के रूप में सामने आया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!