×

Meerut News: मेरठ में कार लोन फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, फर्जी दस्तावेज़ों से खरीदते थे गाड़ियां, मास्टरमाइंड दबोचा

Meerut News: मेरठ में एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे अलग-अलग बैंकों से कार लोन पास करवा कर महंगी गाड़ियां हड़प लेता था।

Sushil Kumar
Published on: 4 Jun 2025 2:35 PM IST
Meerut News: मेरठ में कार लोन फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, फर्जी दस्तावेज़ों से खरीदते थे गाड़ियां, मास्टरमाइंड दबोचा
X

Meerut News: एसटीएफ ने मेरठ में एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे अलग-अलग बैंकों से कार लोन पास करवा कर महंगी गाड़ियां हड़प लेता था। गिरोह का सरगना अनंगपाल को कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी मात्रा में नकली आधार कार्ड, एटीएम, पैन कार्ड, चेक बुक और दो गाड़ियां बरामद हुई हैं।

एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने साथियों के नाम पर फर्जी आईडी बनवाकर कार फाइनेंस कराता था और किश्तें न भरकर उन्हीं गाड़ियों को दूसरों को बेच देता था। इतना ही नहीं, उसने अपनी महिला मित्र के नाम पर भी फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा रखा था।

पकड़े गए आरोपी अनंगपाल ने पूछताछ में बताया कि वह अब तक लाखों की ठगी कर चुका है। उसने बताया कि एक ही गाड़ी को कई बार फाइनेंस करवा कर बेचा गया। कुछ मामलों में गाड़ी महिला मित्र के नाम पर फाइनेंस करवाई गई, लेकिन पता गलत दिया गया ताकि ट्रेस न हो सके।एसटीएफ की टीम ने बताया कि यह गिरोह बेहद संगठित तरीके से काम करता था। पूछताछ के बाद कई और नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना भावनपुर में धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story