Meerut News: तक्षशिला कॉलोनी में लूट की साजिश में घरेलू इलेक्ट्रिशियन बना मास्टरमाइंड, 8 दबोचे, 3 फरार

Meerut News: घरेलू बिजली के कामकाज देखने वाले ललित उर्फ बिट्टू ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। साथ में शामिल था प्लम्बर कपिल जाटव भी, जिसने घर की गतिविधियों की जानकारी दी।

Sushil Kumar
Published on: 3 May 2025 7:50 PM IST
Meerut News: तक्षशिला कॉलोनी में लूट की साजिश में घरेलू इलेक्ट्रिशियन बना मास्टरमाइंड, 8 दबोचे, 3 फरार
X

तक्षशिला कॉलोनी में लूट की साजिश में घरेलू इलेक्ट्रिशियन बना मास्टरमाइंड   (photo: social media )

Meerut News: मेरठ के पॉश इलाके तक्षशिला कॉलोनी में संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार के घर लूट की बड़ी साजिश रची गई थी। लेकिन मेरठ पुलिस और स्वॉट टीम की सूझबूझ और तत्परता ने इस योजना पर पानी फेर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल 8 शातिर अपराधियों को धर दबोचा है, जबकि गिरोह के 3 सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

आप सोचिए, एक ऐसा आदमी जो सालों से आपके घर में बतौर इलेक्ट्रिशियन काम कर रहा हो, वही आपकी सुरक्षा को तार-तार कर दे — यही हुआ पुष्पा सिंह के साथ, जो कि संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार की पत्नी हैं। उनके घरेलू बिजली के कामकाज देखने वाले ललित उर्फ बिट्टू ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। साथ में शामिल था प्लम्बर कपिल जाटव भी, जिसने घर की गतिविधियों की जानकारी दी।

लूट से पहले दो बार हुई ‘रेकी’, फिर तीसरी बार मारी थी धावा

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह ने पहले 21 मार्च और फिर 22 मार्च को लूट की योजना बनाई थी, लेकिन किसी वजह से वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका। आखिरकार 15 अप्रैल को दोपहर 2:10 बजे चार बदमाश घर में घुसे। दो अंदर गए, दो बाइक पर बाहर तैनात रहे। अंदर मौजूद पुष्पा सिंह और उनके बेटे निशित से मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

टेक्नोलॉजी और मुखबिर की जोड़ी ने किया खेल खत्म

पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और सटीक मुखबिर सूचना के आधार पर गुर्जर चौक, जागृति विहार एक्सटेंशन से मनीष ठाकुर, विक्की उर्फ विकास और हर्ष सोलंकी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पूरा जाल सामने आ गया। एक-एक नाम, एक-एक लिंक सामने आता गया और गिरोह की परतें खुलती चली गईं।

कैसे बनी 'लूट टीम' की स्क्रिप्ट?

ललित बिट्टू और कपिल जाटव ने बताया कि इस घर में पैसे व अन्य कीमती सामान हैं।

उन्होंने अपने जानकार रवि जाटव और संग्राम सिंह से बात की।

संग्राम ने ‘भरोसेमंद’ बदमाशों के लिए संपर्क साधा—अमर सिंह उर्फ चच्चा और गौरव कुमार से।

फिर जोड़ा गया जेल से छूटा पुराना खिलाड़ी मनीष ठाकुर, जिसने अपने साथियों कुणाल त्यागी, विक्की भाटी और हर्ष सोलंकी को टीम में जोड़ा।

ललित ने सबको पीवीएस मॉल पर बुलाकर घर दिखाया, और पूरी रणनीति बनाई।

गिरफ्तार अभियुक्त

ललित जाटव (इलेक्ट्रिशियन)

कपिल जाटव (प्लम्बर)

संग्राम सिंह (सिक्योरिटी गार्ड)

अमर सिंह उर्फ चच्चा

गौरव कुमार

मनीष ठाकुर

विक्की उर्फ विकास भाटी

हर्ष सोलंकी

फरार आरोपी

कालू उर्फ कुलदीप

रवि जाटव

कुणाल उर्फ कुलदीप त्यागी

क्या-क्या मिला बदमाशों के पास से?

315 बोर का तमंचा और कारतूस

काली अपाचे बाइक (UP13 CB 4990)

दो स्प्लेंडर बाइक्स

एक बैग, जिसमें कुछ दस्तावेज और नकदी होने की संभावना

इतिहास भी काला, इरादे भी काले

ललित पर पहले से रेप व धमकी का केस

मनीष ठाकुर पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस

कुणाल त्यागी पर हत्या और षड्यंत्र का केस

पुलिस टीम को सलाम

इस ऑपरेशन को सफल बनाने में स्वॉट टीम प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, थाना मेडिकल के उ.नि. हरेंद्रपाल सिंह और उनकी पूरी टीम की बड़ी भूमिका रही। 13 सदस्यीय टीम ने चतुराई से ऑपरेशन को अंजाम दिया और शहर को एक बड़ी वारदात से बचा लिया।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!